युवाओं ने भरी हवा, खूब दौड़ी सपा की साइकिल

सपा ने प्रदेश में सबसे ज्यादा 37 सीटें जीती

0

यूपी लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. अगर बात करें परिणाम की तो यहाँ आशा से उलट परिणाम देखने को मिले हैं. प्रदेश की जनता ने झूठ और काम न करने वाली पार्टी को नकार दिया है जबकि विपक्ष में बैठी समाजवादी पार्टी की साइकिल इस बार खूब दौड़ी है. कहा जा रहा है कि सपा ने इस बार टिकट बांटने में चुनावी रणनीति से लेकर जमीनी स्तर पर काम किया है जिसका कारण है कि सपा ने प्रदेश में सबसे ज्यादा 37 सीटें जीती हैं.

युवा चेहरों को दिया मौका…

अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के PDA फार्मूला की बात करें तो अखिलेश ने PDA फार्मूला के तहत टिकट दिए और प्रदेश से देश के उच्च सदन में भेजने के लिए भी नए चेहरों को मौका दिया. ऐसे में एक सपा की उम्मीदवार है प्रिया सरोज जो मछलीशहर से चुनाव जीतकर सांसद बनी है. प्रिया सरोज महज 25 साल की युवा सांसद है.

कौन है प्रिया सरोज?…

बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज को टिकट दिया. तूफानी सरोज 1999 से लेकर 2014 तक मछलीशहर से सांसद रहे है. सरोज 2014 में आई मोदी लहर में चुनाव हार गए थे. प्रिया महज 25 साल की है और पहली बार चुनाव लड़ी. इससे पहले उन्हें कई बार अखिलेश यादव के साथ फोटो में देखा गया था.

BJP के BP सरोज से था मुकाबला…

इस बार लोकसभा चुनाव में प्रिया सरोज का मुकाबला BJP के दिग्गज बीपी सरोज से था. इससे पहले उनके पिता तूफानी सरोज 2022 विधानसभा चुनाव में केराकत (सुरक्षित) सीट से विधायक बने. इतना ही नहीं तूफानी सरोज को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में गिना जाता है. यही वजह है कि इस बार अखिलेश ने उनकी बेटी को टिकट देकर युवाओं के दिल को जीतना चाहा और उनको इसका फायदा हुआ.

प्रिया सरोज की शिक्षा…

बता दें कि प्रिया सरोज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है. फिलहाल वह सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं. कहा जा रहा है कि प्रिया अपने पढ़ाई के दौरान सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रहती थी. इतना ही नहीं प्रिया सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और कही कारण है कि चुनाव के दौरान उन्होंने कई फोटो और प्रचार के दौरान की कई स्पीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर किया.

Stingy Husband Dealing: कंजूस पति से निकलवाने हैं मन चाहे पैसे तो, अपनाएं ये तरीके…

प्रिया सरोज की कमाई…

प्रिया सरोज के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास मात्र 11 लाख 25 हजार और कुछ रुपये की संपत्ति है. उनके पास नगद 75000 हजार रुपये है जबकि 10 लाख 18 हजार रुपये उनके बैंक कहते में है. उनके पास 32 हजार रुपये का सोना भी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More