देश में कोरोना काल के बाद 2 साल 99 के लिए बहुत ज्यादा अच्छे नहीं रहे. इस दौरान साउथ की फिल्मों ने जमकर कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर जमकर गर्दा उड़ाया. साल 2021 और 22 के मुकाबले में साल 2023 बॉलीवुड के लिए एक संजीवनी साबित हुआ और इस साल एक नहीं बल्कि कई फिल्मों ने अच्छा खासा बिजनेस दिया. यह साल खत्म होने में अब कुछ ही समय बचे हैं और अभी तक आपने देखा कि केवल बॉलीवुड के एक्टरों की ही चर्चा हो रही थी. ऐसे में अब अंतिम समय में हम आपको बॉलीवुड की उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी एक्टर से काम नहीं रहीं और अपनी परफॉर्मेंस के दम पर हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर राज किया. इनमें दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट का नाम शामिल है…
Also Read : बनारसी कचौड़ी और जलेबी का स्वाद लेने पहुंचे जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बाद फैमिली में कुछ ज्यादा ही बिजी थे. इसके बाद अपनी बेबी गर्ल के साथ वह ज्यादा समय व्यतीत कर रही थीं. इन सब चीजों के बाद एक्ट्रेस रोकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं. इसमें उनकी और रणवीर सिंह की केमिस्ट्री में सभी का दिल जीता. यहां रणबीर के काम की सब ने तारीफ की तो वहीं आलिया ने एक्टिंग के दम पर सारी लाइमलाइट चुरा ली. उन्होंने यह साबित करके दिखाया की शादी और बच्चों के बाद करियर खत्म नहीं होता.
अदा शर्मा
साउथ और बॉलीवुड फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस अदा शर्मा ने फिल्म “द केरल स्टोरी“ में नजर आई थीं. इसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था. कम बजट में बनी इस मूवी ने 300 करोड़ का बिजनेस किया था. आलोचकों और दर्शकों ने इसे खूब रहा था. इस फिल्म में अदा शर्मा की भूमिका इतनी धांसू रही की लोग उनके अभिनय के मुरीद हो गए.
करीना कपूर
कभी बॉलीवुड फिल्मों में नाम कमा चुकी करीना कपूर ने इस साल भी कमबैक किया और ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरा. उनकी फिल्म जान जान को रिलीज किया गया इसमें उनके शानदार अदा की लोगों ने जमकर तारीफ की और फिल्म ने ओटीटी पर शानदार प्रदर्शन किया.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने तो साल 2023 के शुरुआत से ही धमाका कर दिया था. वह शाहरुख खान के साथ फिल्म “पठान“ और “जवान“ में कैमियो रोल में नजर आईं. इसमें उनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया था. जबकि दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ पठान में काफी लाइमलाइट बटोरी थी. इस फिल्म में 1000 से अधिक करोड़ का बिजनेस किया था.
रानी मुखर्जी
बॉलीवुड में कभी अपना जलवा बिखेरनेवाली रानी मुखर्जी ने भी इस बार ओटीटी पर खूब दम दिखाया. वह एक दिल दहला देने वाली कहानी को लेकर स्क्रीन पर लौटी थीं. ओटीटी पर वह फिल्म थी “मिस चटर्जी वर्सेस नार्वे“ इसमें उनके अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया था. यह इस साल की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म रही है.