हवा हुई बर्फीली, कोहरा भी दिखाएगा रंग….
मौसम ने बदला चोला, रहे संभल कर।
Weather: प्रदेश में पिछले कई दिनों से ठंड का कहर जारी है. उत्तर भारत में दिसंबर और जनवरीमहीने में में कड़ाके की ठंड पड़ती है. इस बीच लखनऊ मौसम केंद्र ने उत्तर प्रदेश में आज से ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, मंगलवार से लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में तापमान गिरेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मंगलवार से मौसम में बड़ा बदलाव होगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में गिरावट होगी. गलन बढ़ने के साथ ही कोहरा बढ़ने का भी पूर्वानुमान है.
प्रदेश में यह जिले सबसे ठंड-
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में बरेली सबसे ठंडा जिला रहा है. जहाँ न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. जबकि राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. इसके अलावा दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ठंड से काँपी राजधानी-
बता दें कि यूपी की राजधानी में बर्फीली हवाएं चलने की वजह से लोगों को अब रात और शाम के साथ-साथ दिन में भी सर्दी सता रही है. वहीं, सोमवार को बर्फीली हवाएं चलने की वजह से लोग दिन में भी ठंड से कांपते नजर आए.
कोहरे को लेकर अलर्ट –
19 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं न्यूनतम तापमान लगातार बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी में आने वाले दो दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है. 19 दिसंबर को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. 20 और 21 दिसंबर को भी मौसम में कुछ विशेष बदलाव नहीं देखा जाएगा. 22, 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. इस दौरान भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.