प्रयागराज में महाकुंभ की सफलता पूरी दुनिया देखेगी… CM योगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी के ताज होटल में NBT संवाद विकास, विरासत और महाकुंभ’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और उन्होंने भाजपा सरकार के राज्य की उन्नमति का उल्लेख किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने पिछले सरकार के बाद हुए कायाकल्प का उदहारण सामने रखा. इतना ही नहीं कार्यक्रम में महाकुंभ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, हमारी मेहनत का फल अब दुनिया देखेगी.
प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल बेहतर कनेक्टिविटी से जुड़े…
NBT संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि- ‘हमारे सभी तीर्थस्थल आज सड़क से लेकर रेलवे और हवाई मार्ग के जरिए बेहतर कनेक्टिविटी के साथ जुड़े हुए हैं. यूपी एक लैंडलॉक स्टेट है. लेकिन काशी से हल्दिया के बीच में देश का पहला वॉटरवे शुरू हो चुका है. अयोध्या और प्रयागराज भी आने वाले दिनों में जल मार्ग से कनेक्ट हो जाएगा.
ALSO READ : डाउन हुआ WhatsApp का वेब वर्जन, लोगों को करना पड़ रहा दिक्कत का सामना…
प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर- CM योगी
इतना ही नहीं आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर है. उन्होंने कहा कि आज यूपी में पहचान के लिए संकट नहीं है. क्योंकि हमारी सरकार ने पोटेंशियल को पहचान कर आगे बढ़ाया है, जो उत्तर प्रदेश पहले देश की सातवीं-आठवीं अर्थव्यवस्था के रूप में था, वो आज देश में दूसरे नंबर पर है.
जोरों पर महाकुंभ की तैयारी…
सीएम ने कहा कि इस समय प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी जोरों पर चल रही है लेकिन कहीं भी शोर नहीं हो रहा है. हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत दुनिया को बताएगी की महाकुंभ की तैयारी कैसी रही है. हमने कैसी मेहनत की है. नैमिषारण्य राजधानी से महज 60 किलोमीटर की दूरी पर है. हमारी सरकार ने सुखतीर्थ में फिर से मां गंगा को सम्मान दिलाया है.