इंटरनेशनल ट्रेड शो में बनारस की विरासत देखेगी पूरी दुनिया

25 से 29 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होने जाने जा रहा है. इसमें बनारस के परंपरागत कारीगरों के हुनर और आधुनिक उत्पादों को विश्व भर से आने वाले खरीदार देखेंगे.

0

पूरे विश्व में वाराणसी बेहतरीन हस्तशिल्पों के प्रमुख केन्द्र के रूप में प्रसिद्ध है. यहां की मशहूर बनारसी साड़ी भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद की जाती है. प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में काशी की प्राचीन, पारंपरिक हस्तशिल्प एवं आधुनिक उत्पाद रंग बिखेरने के लिए तैयार है. 25 से 29 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होने जाने जा रहा है. इसमें बनारस के परंपरागत कारीगरों के हुनर और आधुनिक उत्पादों को विश्व भर से आने वाले खरीदार देखेंगे. वहीं, इसके साथ ही हस्तशिल्पियों के साथ अन्य उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार मिल सकेगा.

वाराणसी से वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट निर्यातकों समेत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के 29 उद्यमी लोकल से ग्लोबल मार्केट में अपना उत्पाद ले जाने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं. वहीं पंजीकरण की संख्या अभी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

Also Read- Varanasi: वंदे भारत एक्सप्रेस की पहल..काशी विश्वनाथ धाम से सीधे जुड़ेंगे बाबा वैद्यनाथ

कॉमन फैसिलिटी सेंटर के जरिए बनारसी साड़ी उद्योग को मिलेगी नई चमक, पूर्वांचल  के बढ़ेगा इसका बिजनेस - Banarasi saree industry will get new shine through  Common Facility ...

हुनर को ग्लोबल मार्केट का मिलेगा फायदा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लोकल के साथ ही ग्लोबल मार्केट में एक्सेस बढ़ाने का मार्ग सुनिश्चित कर रही है. इसकी मदद से काशी के पारम्पारिक हस्त शिल्पियों के हुनर को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, जीआई उत्पाद समेत अन्य उद्यमियों के लिए इंटरनेशनल प्लेटफार्म मिल रहा है.

UP News: काशी के प्राचीन व पारंपरिक हस्तशिल्प के साथ ही आधुनिक उत्पाद होंगे  यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में शोकेस - Along with the ancient and traditional  handicrafts of ...

ग्रेटर नोएडा में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में वाराणसी के उत्पाद नई उड़ान भरने के लिए तैयार है. जिला उद्योग केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 25 हस्तशिल्प वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के छह सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के (लकड़ी के खिलौने, गुलाबी मीनाकारी और सिल्क उद्योग से जुड़े सामान) आठ निर्यातक बनारसी सिल्क साड़ी तथा कालीन उद्योग से जुड़े उद्यमी शामिल हो रहे हैं.

Also Read- खुशखबरी! Ev खरीदने वाले करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगी सब्सिडी

राजधानी में आज से होगा लोक कला व हस्तशिल्प महोत्सव का आगाज - Amrit Vichar

वाराणसी के उत्पादकों की यह है राय

सदियों पूर्व काशी राजपरिवार, उदयपुर, जयपुर आदि राजघरानों में पहने जानी वाली साड़ियों को रिवाइव करके स्टास यूपी इंटरनेशल ट्रेड के लिए बनाई जा रही है. पनाया ब्रांड के निदेशक और कमाल्या टेक्सटाइल ने बताया है कि ओडीओपी और जीआई उत्पाद के जरिए बनारसी साड़ी को इंटरनेशनल ट्रेड शो में शोकेस किया जाएगा.

कृति सनोन और रणवीर सिंह ने मनीष मल्होत्रा ​​के सिग्नेचर परिधानों में बनारसी  विरासत को समर्पित किया

जिससे बनारस की विरासत पूरी दुनिया देख सकेंगी. उन्होंने कहा कि बनारसी उत्पादों को अंतराष्ट्रीय प्लेटफार्म देने की योगी सरकार की बहुत अच्छी पहल है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More