काशी के इस चमत्कारिक कूप के जल से मिलती है रोगों से मुक्ति

0

वाराणसी: महादेव की नगरी काशी को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है. यहां कई मंदिर हैं जिनका अपना ऐतिहासिक महत्व है. लेकिन आज हम आपको किसी मंदिर नहीं बल्कि ऐसे चमत्कारिक ‘कूप’ के बारे में बताएंगे जिसका जल ग्रहण करने से बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है. वाराणसी के मृत्युंजय महादेव मंदिर में ये चमत्कारिक ‘कूप’ स्थित है, जिसका जल पीने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं. वाराणसी में इस कूप को ‘धन्वन्तरि कूप’ के नाम से जाना जाता है.

क्या है इस कूप की मान्यता…

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक देवताओं के वैध कहे जाने वाले भगवान धन्वंतरि ने अपनी सारी औषधियां इस कूप में डाल दी थीं. यही वजह है कि इस कूप का जल पीने मात्र से ही पेट और त्वचा के साथ अन्य रोगों से भी मुक्ति मिल जाती है. मृत्युंजय महादेव मंदिर के महंत परिवार से जुड़े किशन दीक्षित के मुताबिक भगवान धन्वंतरि ने अपनी सारी जड़ी बूटी की औषधि यहां डालने के बाद उन्होंने यहां धनवन्तेश्वर महादेव की स्थापना भी की थी.

इस कूप में कितने घाट का है पानी?…

इस कूप के एक दो नहीं बल्कि आठ घाट है. लोगो की मान्यता है कि अलग-अलग घाटों से अलग-अलग अमृत रूपी जल निकलता है.यही वजह है कि कुछ भक्त यहां आकर खुद इन अलग- अलग घाटों से जल निकालते हैं और फिर घर ले जाते हैं.

पुराने से पुराने रोग होते हैं ठीक…

आपको बता दें की ये कूप इतना प्रसिद्ध है कि लोग बहुत दूर दूर से इस कूप का पानी ग्रहण करने के लिए आते हैं और साथ ही लोगों की ये भी मान्यता है की यहां का जल ग्रहण करने मात्र से ही सालों पुराने रोगों का भी अंत हो जाता है.

ALSO READ : धनतेरस के दिन ही क्यों मनाया जाता है आयुर्वेदिक दिवस ?

जल फ्री, आनलाइन फर्जीगिरी से सावधान…

महामृत्युंजय मंदिर के धनवंतरि कूप का जल ऑनलाइन 600 रुपये लीटर बिक रहा है. इतना ही नहीं बेचने वालों की ओर से जल पीने से कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, डायबिटीज और पेट की सभी बीमारियों को ठीक होने का दावा भी किया जाता है. पानी बेचने वालों ने अब तक 10 लाख लोगों तक इस जल को पहुंचाने का दावा किया है. हालांकि यह आनलाइन फर्जीवाडा है. जब इसकी पड़ताल की गई तो पूरा मामला ही गोलमोल निकला. मंदिर के महंत से जब इसके बारे में बात हुई तो उनको भी इस बात की जानकारी नहीं थी और वह भी हैरान रह गए.

ALSO READ : जम्मू कश्मीर: अखनूर मुठभेड़ में सेना ने एक और आतंकवादी किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

बताते हैं कि सोशल मीडिया पर शिवाया नाम से 2019 में एक पेज बनाया गया है. इस पर महामृत्युंजय मंदिर के फोटो और वीडियो डालकर धनवंतरि कूप के जल से असाध्य बीमारियों को ठीक होने की बात कही गई है. इसके साथ ही इसमें पता भी दारानगर का ही दिया गया है. हालांकि जब इसके जल का ऑर्डर किया गया तो कुरियर की डिलीवरी पश्चिम बंगाल के 24 परगना से की जा रही है. इस मामले में जब महामृत्यंजय मंदिर के महंत कामेश्वर दीक्षित ने कहा कि धनवंतरिक कूप का जल पूरी तरह से निशुल्क है. यहां श्रद्धालु रोजाना मंदिर में आकर जल ग्रहण करते हैं. धनवंतरि कूप का जल बेचने के नाम पर कुछ लोग ठगी का प्रयास कर रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More