ख़त्म हुआ इंतजार! सामने आई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की झलक …

कोच में काफी कुछ खास होने वाला

0

Vande Bharat Sleeper Coaches: देश में सबसे तेज चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ( VANDE BHARAT EXPRESS ) काफी पॉपुलर है. लेकिन इसमें स्लीपर की सुविधा न होने के चलते यह ट्रेन काफी दूर तक नहीं चलती है. ट्रेन में स्लीपर कोच ( SLEEPER COACH ) की हो रही मांग अब बहुत जल्द ख़त्म होने जा रही है क्योंककि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ( ASHWINIVAISHAN ) ने इस ट्रेन के पहले स्लीपर कोच की झलक दिखा दी है. फोटो को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है की इस कोच में काफी कुछ खास होने वाला है.

मंत्री ने लांच किया कोच का प्रोमोटाइप …

दरअसल, कल देर रात केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु की BIML की फैसिलिटी में बनकर तैयार हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच का प्रोमोटाइप लांच कर दिया है. अब इस ट्रेन को 10 दिन का कठोर ट्रायल का सामना करना है. मंत्री ने कहा की ट्रेन के स्लीपर कोच का निर्माण हो गया है और जल्द ही इस ट्रेन को ट्रेल के लिए BIML फैसिलिटी से ट्रायल के लिए निकाली जाएगी.

लंबी दूरी के लिए बनी स्लीपर कोच ट्रेन …

बता दें कि, प्रेस से बातचीत में केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया की इस ट्रेन का निर्माण लंबी दूरी के सफर के लिए किया गया है. ट्रेन के डिज़ाइन और फीचर को लेकर मंत्री ने कहा की हम इसे लगातार अपडेट कर रहे है साथ ही ट्रेन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे है. इतना ही नहीं रेलमंत्री ने कहा कि वंदे भारत मेट्रो केलिए भी यही तरीका अपनाया जाएगा और और इस ट्रेन कि स्लीपर कोच को 800 से 1200 किलोमीटर की दूरी का सफर तय करने वालों के लिए तैयार किया गया है की जिससे लोग आसानी से लम्बी दूरी की यात्रा कर सके.

अलग अलग होंगे कोच…

इतना ही नहीं रेलमंत्री ने बताया कि, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे जिसमें 11 थर्ड एसी, दो सेकंड एसी और एक फर्स्ट एसी का कोच होगा. ट्रेन में कुल 823 बर्थ होंगी.ट्रेन की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे से होगी. जिसमें सुरक्षा कि आधुनिक फीचर्स होंगे और लोग लंबी दूरी की यात्रा कम समय में और सुविधाजनक यात्रा को आराम से तय कर सकेंगे.

ALSO READ: Paris Paralympics 2024: पैरालिंपिक में निषाद का कमाल, हाईजंप में जीता सिल्वर मेडल..  

दिवाली  बाद मिलेगा ट्रेन का तोहफा…

रेलमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों सी बातचीत की और इसके निर्माण और सुरक्षा के बारे में जाना तब कर्मचारियों ने बताया कि, ट्रेन में सुरक्षा कि साथ सेफ्टी, स्पीड और यात्री की सुविधाओं कि बारे में खास फोकस किया गया है.

ALSO READ: नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड की बढ़ी मुश्किलें, ”IC-814” विवाद में किया गया तलब

इतना ही नहीं मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों कि लिए आगामी तीन महीनों में पटरियों में दौड़ने लगेगी. ट्रेन निर्माण के शुरू होने के डेढ़ साल बाद दो से तीन ट्रेनें हर महीने चलाने की योजना है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More