उन्नाव रेप कांड : पीड़िता के चाचा ने की जांच की मांग
हाल ही में उन्नाव के माखी कांड के आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़े प्रकरण में पीडि़ता के पिता की हत्या में सीबीआई के मुख्य गवाह की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी।
पुलिस और सीबीआई को सूचना दिए बिना ही उसका आनन-फानन अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। जिसके बाद अब पीड़िता के चाचा ने पुलिस टीम को जांच(probe) के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
चाचा ने एसपी को दिया पत्र
जानकारी के मुताबिक, पीडि़ता के पिता की हत्या के मामले में माखी गांव निवासी यूनुस नाम के एक परचून दुकानदार को सीबीआई ने प्रत्यक्षदर्शी के रूप में मुख्य गवाह बनाया था। बीते शनिवार को उसकी मौत हो गई, जिसके बाद किसी को भी जानकारी दिए बिना ही शव को दफना दिया गया।
Also Read : चुनावी भंवर से ‘विष्णु’ पार लगाएंगे अखिलेश की नैया !
इस मामले को बड़ी वजह से बताते हुए पीड़िता के चाचा ने पुलिस को एक पत्र लिखा, जिसमें ये कहा गया कि चश्मदीद गवाह की मौत किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है। इस प्रकरण की भी जांच होनी चाहिए। यह पत्र पीड़िता के चाचा ने जिले के एसपी को दिया।
ये था मामला
गौरतलब है कि उन्नाव केस में बीजेपी के विधायक पर गैंग रेप के आरोप एक लड़की ने लगाये थे। इस मामले की जांच में जुटी सीबीआई इस मामले से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। कई लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं।
इसी सिलसिले में अब सीबीआई ने दिल्ली में उन्नाव की पूर्व एसपी नेहा पांडे से इस गैंगरेप के बारे में पूछताछ की। पूछताछ करने वाली टीम में तीन अधिकारी शामिल थे। विधायक के बचाव में उसकी पत्नी उसका पूरा साथ दे रही है। मामला अभी भी किसी तरह के निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)