चार नवंबर से अयोध्या में होगा दीपोत्सव का आगाज, ये है पूरा कार्यक्रम

0

तीन दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत रविवार को दोपहर बाद रामकी पैड़ी परिसर में भगवान राम एवं मां सीता के स्वरूप की प्रतियोगिता से होगी। प्रतियोगिता में स्वरूप के 25 जोड़े शिरकत करेंगे और जो भगवान राम और सीता की मौलिक छवि के अनुरूप होंगे, इनमें से पांच जोड़ों को चुना जाएगा। मुख्य उत्सव के दिन मंगलवार को भगवान राम एवं सीता के स्वरूप के यह पांच जोड़े अहम प्रसंग के दौरान भगवान राम एवं सीता की उपस्थिति का अहसास करायेंगे। दीपोत्सव की पहली शाम की रौनक अविवि के स्वामी विवेकानंद सभागार में रामलीला की प्रस्तुति के साथ मुखर होगी। प्रस्तुति लाओस के कलाकार करेंगे। दीपोत्सव की दूसरी शाम शीर्ष पाश्र्व गायिका अनुराधा पौडवाल के नाम होगी। वे शाम छह बजे से रामकथा पार्क में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी। इस सिलसिले को ऊंचाई मंगलवार को दीपोत्सव के मुख्य आयोजन के साथ मिलेगी।

शोभायात्रा में 11 झांकियां

इस शिखर की झलक मंगलवार की दोपहर साकेत महाविद्यालय से रामकथा से जुड़ी झांकियों के साथ शोभायात्र से मिलेगी। शोभायात्रा में 11 झांकियां तो सूचना विभाग के पांच सौ कलाकारों की ओर से संयोजित हैं, जबकि चार झांकियां कोरिया, रूस, लाओस तथा त्रिनिदाद में प्रचलित रामकथा की परंपरा का प्रतिनिधित्व करेंगी। शोभायात्र मुख्य मार्ग से तीन किलोमीटर का सफर तय कर रामकथा पार्क में पहुंचेगी, जहां पुष्पक विमान के प्रतीक हेलीकाप्टर से आ रहे भगवान राम एवं सीता के स्वरूप की अगुवानी और राम राज्याभिषेक के प्रसंग को मंचित करने की तैयारी है।

किम जोंग सुक होंगी मुख्य अतिथि

दूसरी ओर दीपोत्सव की मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहीं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन की पत्नी किम जोंग सुक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के साथ 24.66 करोड़ की लागत से प्रस्तावित रानी हो के स्मारक विस्तारीकरण का शिलान्यास करेंगी।

Also Read  :दो लाख नौकरियां देगी मोदी सरकार, जल्द शुरू होगी भर्ती

इसी के बाद मुख्यमंत्री रानी हो के स्मारक के बगल ही स्थित रामबाजार का उद्घाटन करेंगे। सायं चार से साढ़े चार बजे के बीच का समय भगवान राम की अगुवानी एवं राज्याभिषेक के लिए प्रस्तावित है। इसी के बाद मुख्य अतिथि सहित मुख्यमंत्री, दोनों राज्यपाल तथा सेवानिवृत्त थल सेना अध्यक्ष एवं विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह का उद्बोधन होगा। सायं सवा छह से पौने सात बजे के बीच मुख्यमंत्री अन्य मेहमानों के साथ सरयू के सहस्त्रधाराघाट पहुंच कर पुण्यसलिला का पूजन एवं आरती करेंगे।

एक साथ तीन लाख से अधिक दीप प्रज्जवलित होंगे

इसी के साथ ही राम की पैड़ी एवं सरयू के घाटों पर एक साथ तीन लाख से अधिक दीपों का प्रज्ज्वलन शुरू होगा। इसी समय सरयू के उस पार आकाश में आतिशबाजी की लड़ी फूटने के साथ दीपोत्सव का अभिनंदन हो रहा होगा और रामकी पैड़ी के क्षितिज पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ लेजर शो से रामकथा का इंद्रधनुषीं बिंब बिखेरेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More