सस्पेंस खत्म ! छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा मुख्यमंत्री …

बीजेपी विधायक दल की रायपुर में आज बैठक

0

छत्तीसगढ़ का सीएम कौन, आज हो जाएगा फैसला!
बीजेपी विधायक दल की रायपुर में आज बैठक

रायपुर: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अगला सीएम कौन होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है.विधानसभा चुनाव नतीजे के आये एक सप्ताह हो गया है लेकिन अभी तक राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम का फैसला नहीं कर सका है. इस बीच छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री इस पर आज सस्पेंस खत्म हो सकता है. बता दें कि आज रायपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. खास बात ये है कि इस विधायक दल की बैठक में आलाकमान से तय किए गए तीनों पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे. ऐसे में ये माना जा रहा कि विधायक दल की बैठक में सीएम पद पर फैसला होने के आसार हैं, जिसके बाद पर्यवेक्षक पार्टी नेतृत्व को पूरी रिपोर्ट सौंपेंगे.

छत्तीसगढ़ में सीएम कौन, फैसला आज

छत्तीसगढ़ BJP अध्यक्ष अरुण साव ने एक दिन पहले बताया कि विधायक दल की बैठक रविवार यानी आज होगी. पार्टी के तीन पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम बैठक में मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नवीन भी वहां मौजूद रहेंगे.

ये लोग रेस में शामिल-

आपको बता दें कि अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर पार्टी 2003 से 2018 तक तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके रमन सिंह को नहीं चुनेगी तो वह किसी OBC या आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाएगी. सीएम पद की रेस में जो दिग्गज शामिल हैं उनमें आदिवासी समुदाय से आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय सबसे आगे हैं. वहीं विधायक चुने जाने के बाद केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली रेणुका सिंह भी दावेदारी कर रही हैं.

Horoscope 10 December 2023: इन राशिवालों के लिए आज का दिन शुभ, पढे आज का राशिफल

विधायक दल की बैठक में होगा फैसला-

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम और लता उसेंडी का भी नाम सीएम पद की रेस में चल रहा. विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने वाली गोमती साय भी दावेदारों में शामिल हैं. फिलहाल छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए BJP के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की रविवार (आज) बैठक है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More