स्टू़डेंट्स के संघर्षों की कहानी है… ’12th Fail’, फिल्म का टीजर याद दिलाएगा 3 इडियट्स
बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी बनी हैं, जो वास्तविक जीवन में घटित घटनाओं का एक आईना होती हैं। यही फिल्में दर्शकों को यथार्थ से परिचय कराने का माध्यम बनती हैं। दर्शक भी ऐसी फिल्मों को बेसब्री से इंतजार करते हैं। डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा एक ऐसी ही धांसूदार फिल्म लेकर आ रहें हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए प्रेरक साबित हो सकती है। इस फिल्म का शीर्षक ही ’12th Fail’ है। आज अपकमिंग फिल्म ट्वेल्थ फेल का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर रीलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म का जादू चल रहा है।
UPSC पर आधारित है फिल्म
सुपरहिट फिल्म थ्री इडियट्स फेम निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा एक बार फिर एजुकेशनल टॉपिक बेस्ड फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म ’12th Fail’ अक्टूबर महीने में रिलीज होगी। लेकिन फिल्म का टीजर देखने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रहें युवाओं और जो इससे गुजर चुके युवा फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। यह फिल्म सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी पर आधारित है। टीजर की शुरुआत फेमस मुखर्जी नगर से होती है। जहां से यूपीएससी (UPSC) के लिए हर साल हजारों बच्चे तैयारी करते हैं। कई इसमें जीत की कहानी बयां करते हैं तो न जाने कितने इसमे हार कर लौट जाते हैं। बस इसी के बीच के संघर्ष की कहानी को विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म में बयां किया है। बता दें कि फिल्म सच्ची कहानियों पर ही बनी है। फिल्म का विषय 80 प्रतिशत युवाओं को आकर्षित करने में सफल साबित होगी, इसका अंदाजा टीजर पर मिल रहे व्यूज के आधार पर ही लगाया जा सकता है।
Also Read : ‘Karachi To Noida’ में दिखेगी सीमा-सचिन की प्रेम कथा, ‘गदर’ से हो रही तुलना
12th Fail पुस्तक की सच्ची कहानी
इस फिल्म का कॉन्सेप्ट अनुराग पाठक की मोस्ट सेलिंग पुस्तक 12th Fail से लिया गया है। यह नॉवल फेमस आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी पर के संघर्षों पर लिखी गई है। इस पुस्तक में विद्यार्थियों के कड़े संघर्षों और उतार-चढ़ाव को बड़ा ही मार्मक रूप देकर बताया गया है। जिसमें बताया गया है कि कैसे इसकी तैयारी करने वाले स्टूडेंट लाइफ के स्ट्रगल, धैर्य, एटीट्यूड, हार्ड वर्क पर बनी हुई है। गानों की बात करें तो इसमें शांतनु मोइत्रा का कंपोज किया ‘रीस्टार्ट’ नाम का एक गाना भी शामिल है जिसका एक वर्जन स्वानंद किरकिरे दूसरा रफ्तार ने लिखा है।
27 अक्टूब को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि 12वीं फेल 27 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी जिसे जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा डायरेक्ट कर रहें हैं। फिल्म की कास्ट टीम की बात करें तो अभी केवल तीन चेहरे ही सामने आए हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में विक्रांत मेसी नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में संजय बिश्नोई और हरीश खन्ना भी दिखाई दे रहे हैं। विक्रांत मेसी स्टारर इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
Also Read : CEC नियुक्ति समिति से हटा CJI का नाम, क्या केंद्र का नया विधेयक प्रभावित करेगा चुनाव ?