गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 123.93 अंकों की गिरावट के साथ 30,834.32 पर और निफ्टी 20.15 अंकों की गिरावट के साथ 9,491.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 30.62 अंकों की तेजी के साथ 30,988.87 पर खुला और 123.93 अंकों या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 30,834.32 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,000.48 के ऊपरी और 30,798.70 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (1.85 फीसदी), भारती एयरटेल (1.49 फीसदी), पॉवर ग्रिड (1.05 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक(1.02 फीसदी) और विप्रो (0.94 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – रिलायंस (2.60 फीसदी), एशियन पेंट (2.19 फीसदी), एचडीएफसी (1.38 फीसदी), ओएनजीसी (1.13 फीसदी) और आईटीसी (1.12 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.80 अंकों की तेजी के साथ 9,520.20 पर खुला और 20.15 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 9,491.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,522.50 के ऊपरी और 9,474.35 के निचले स्तर को छुआ।
AlsoRead: इस साल भी नहीं बढ़ा देश के सबसे अमीर व्यक्ति का वेतन
वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 33.81 अंकों की तेजी के साथ 14,502.69 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 20.24 अंकों की तेजी के साथ 15,161.32 पर बंद हुआ।बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से 11 में तेजी रही। धातु (1.62 फीसदी), दूरसंचार (1.11 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.77 फीसदी), बिजली (0.64 फीसदी) और रियल्टी (0.56 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- ऊर्जा (1.37 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.22 फीसदी), तेल एवं गैस (0.79 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.67 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.25 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,287 शेयरों में तेजी और 1,331 में गिरावट रही, जबकि 171 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)