बनारस की कानून व्यवस्था का हाल, दरोगा की पत्नी की ही चेन लूट ले गये बदमाश
सुबह मार्निंग वाक करते समय बाइक सवार तीन छिनैतों ने दिया वारदात को अंजाम, बाबतपुर की तरफ भागे
वाराणसी जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना स्थित शांति नगर कालोनी के शांति कुंज अपार्टमेंट की रहने वाली दरोगा अरविंद कुमार सिंह की 56 वर्षीया पत्नी विमला देवी की रविवार की सुबह हौंसला बुलंद बदमाश सोने की चेन लूटकर भाग निकले. यह घटना सुबह पांच बजे की है जब वह टहलने निकली थीं. उनके पति फिलहाल आजमगढ़ में तैनात हैं. लूटी गई चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये बताई जाती है.
Also Resd : सावन से पहले बनारसी भक्तों को तोहफा, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए अलग द्वार की होगी व्यवस्था
जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी विमला देवी सुबह रोज की भांति अपने घर से कॉलोनी की रास्ते पर टहलने के लिए निकली थीं. वह कॉलोनी के मोड़ पर पहुंची ही थी की एक निजी हॉस्पिटल के सामने बाइक सवा तीन बदमाश आये. बाइक पर बैठा हुआ एक व्यक्ति नीचे उतरा और बातचीत के बहाने उन्हें रोका. मौका मिलते ही बदमाश ने विमला देवी के गले से 25 ग्राम सोने का चेन नोचा. इसके बाद बाइक पर बैठकर बाबतपुर की तरफ फरार हो गया. घटना के दौरान विमला देवी ने बदमाशों का विरोध किया. उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये. कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन तबतक बदमाश बहुत दूर जा चुके थे. इसके बाद विमला देवी ने घटना की सूचना अपने पुत्रों राज सिंह और राहुल सिंह को दी ,मौके पर दोनों बेटों ने मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी, इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त कैंट, एडीसीपी वरूणा जोन और प्रभारी निरीक्षक शिवपुर रवीशंकर त्रिपाठी, चौकी प्रभारी तरना अरुण कुमार सिंह, एसआई चंद्रभूषण हमराही समेत मौके पर पहुंचे.
पुलिस की सक्रियता पर उठ रहे सवाल
महकमे के दरोगा की पत्नी से ही हुई चेन लूट और पहले से की कमिश्नेरेट की कानून-व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच पुलिस सक्रियता की इस घटना ने कलई खोलकर रख दी. इसके बाद पुलिस टीमों ने तरना बाजार से लेकर बाबतपुर रोड तक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किये. बाद में पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में छिनैतों की करतूत सामने आ गई है. उनकी पहचान कराई जा रही है.
दावा किया कि जल्द ही मामले का अनावरण किया जाएगा. वहीं शिवपुर में मात्र तीन दिन पहले पीसौर गांव की रहने वाली महिला की मॉर्निंग वॉक करते समय छिनैत चेन लूटकर फरार हो गए थे, चेन लूट की लगातार दो घटनाओं से शिवपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है. वैसे ही यह इलाका चोरों के लिए सबसे मुफीद हो चुका है. इस समय शिवपुर थाना क्षेत्र छिनैतों और चोरों का हब बन चुका है. आयेदिन घटनाएं हो रही हैं. आरोप तो यहां तक है कि इसी थाने के कुछ सिपाहियों, दरोगाओं के संरक्षण में उनके मुखबिर अपने गुर्गों के जरिए वारदात को अंजाम दिलावा रहे हैं.