SSC पेपर लीक केस: परीक्षार्थियों ने किया प्रदर्शन
एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) 17 से 22 फरवरी के बीच हुई परीक्षा में कथित पेपर लीक की जांच सीबीआइ से कराने को तैयार हो गया है। वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद जांच को राज़ी हुआ। ज्ञात हो कि परीक्षार्थी सीजीएल (कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल) टीयर-2 की सभी परीक्षाओं की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज राजधानी में जीपीओ (हजरतगंज), स्थित गांधी प्रतिमा के सामने छात्रों ने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
also read : …जब बजट सत्र में कृष्ण बनकर पहुंचे… ये सांसद
ये है मामला
17 से 21 फरवरी तक एसएससी ने अंग्रेजी और गणित की परीक्षाएं आयोजित की थीं। जहां गणित की परीक्षा से पहले पेपर की आंसर-की सोशल मीडिया पर किसी ने शेयर कर दी गई, जिसके बाद परीक्षा रोक दी गई। बता दें, पेपर लीक होने के तुरंत बाद एसएससी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। बता दें, एसएससी बहुत सारी परीक्षा करवाती है, जिन्हें तीन भागों में बांटा जाता है। पहला सीजीएल, दूसरा सीएचएसएल और तीसरा एमटीएस। इन तीनों परीक्षा के लिए योग्यता अलग-अलग तय की जाती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)