Varanasi : नया साल मनाने महिला के साथ होटल आये जवान ने संदिग्ध हालात में लगा ली फांसी
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी स्थित एक होटल में एक महिला के साथ नया साल मनाने आये आईटीबीपी के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई. मृत जवान उमेश सिंह यादव गाजीपुर का निवासी था. उमेश जिस महिला के साथ होटल में आया था उसे होटल के रिशेप्शन पर पत्नी बताया था. मौत के बाद पता चला कि वह उसकी पत्नी नही कोई और है. पुलिस महिला के पूछताछ के बाद मामले की जांच कर रही है. सूचना पर जवान के परिजन थाने पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को महिला के बैग से सुसाइड नोट मिला है. उसकी भी जांच की जा रही है.
Also Read : Varanasi में एक करोड़ 84 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ युवक गिरफ्तार
पत्नी से चल रहा तलाक का विवाद, अनामिका कौन ?
जानकारी के अनुसार आईटीबीपी का जवान उमेश सिंह यादव मिर्जापुर की अनामिका भारद्वाज के साथ नया साल मनाने परेड कोठी स्थित होटल में रविवार को पहुंचा. रिशेप्शन पर दोनों ने अपने को पति-पत्नी बताया. दोनों रातभर रहे और सोमवार की सुबह दोनों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर उमेश ने फांसी लगा ली. अनामिका की सूचना पर पहुंचे होटलकर्मियों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया. कुछ देर बाद सिगरा पुलिस पहुंची.
गाजीपुर का था उमेश यादव और मिर्जापुर की युवती
पूछताछ में अनामिका ने बताया कि उसकी उमेश गाजीपुर का निवासी हे और उससे उसकी शादी हो हुई है और वह मिर्जापुर की रहनेवाली और उसकी पत्नी है. जांच के दौरान महिला के बैग से सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है. मौके पर पहुंचे मृतक उमेश यादव के दोस्त ने बताया कि उसकी शादी बहुत पहले हो चुकी है और उसकी पत्नी से उसका विवाद चल रहा है. तलाक के लिए मामला न्यायालय में विचारधीन है. अनामिका के पूछने पर उसने उस महिला के बारे में जानने और पहचानने से इनकार कर दिया. कहाकि कि मैं उमेश को बचपन से जानता हूं. उसे अनामिका के बारे में कोई जानकारी नही है. उमेश ने भी उसे कभी नही बताया कि उसकी किसी और से शादी भी हुई है. वह वाराणसी में नया साल मनाने आया तो इसकी भी किसी को जानकारी नही थी. होटल के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि रविवार को होटल में एक महिला और पुरुष ने कमरा लिया. सोमवार की दोपहर में महिला दौड़कर नीचे आई और होटल स्टाफ से बताया कि उसके पति आत्महत्या करने जा रहे हैं, उन्हें बचा लीजिए. जब तक होटल का कर्मचारी कमरे में पहुंचा तब तक उसने फांसी लगा ली थी. यह देखने के बाद पुलिस को सूचित किया गया.