मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाद यूपी में टैक्स फ्री हुई ”द साबरमती रिपोर्ट”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. इस फिल्म को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”यह एक ऐसी फिल्म है जो देशवासियों के सामने सच को लाने की कोशिश करती है. उन्होंने इसे एक कला के रूप में देखा, जिसमें राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करते हुए उन लोगों को जवाब दिया गया है, जो सत्य को छुपाने और देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने का प्रयास करते हैं…”
आपको बता दें कि, योगी सरकार ने टैक्स फ्री का यह ऐलान उपचुनाव के मतदान के दूसरे दिन किया है. उपचुनाव के मतदान के दूसरे दिन यानी गुरूवार को सीएम योगी अपने मंत्रिमंडल के साथ लखनऊ के प्लॉसियों मॉल में इस फिल्म को देखने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम योगी ने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की घोषणी की है. योगी ने इस फिल्म को राष्ट्रीय हितों के दायित्वों को पूरा करने वाला बताया. साथ ही विक्रांत मैसी और उनकी पूरी टीम की सराहना की .
सच्चाई को उजागर करना बेहद जरूरी
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब अयोध्या से गुजरात लौटते वक्त गोधरा में हुई घटना का सच दबाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही थी, तो उस सच्चाई को उजागर करना बेहद जरूरी था. यह फिल्म उसी सच्चाई को सामने लाने का प्रयास करती है. सच्चाई को छुपाने वालों को उजागर करने की आवश्यकता थी और साबरमती रिपोर्ट ने यह काम फिल्म के जरिए किया है.” उन्होंने आगे कहा, “राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए विभिन्न जिम्मेदार स्तंभों के जरिए प्रयास किए जाते रहे हैं, लेकिन देश की जनता को सही जानकारी मिलनी चाहिए. इस फिल्म ने वास्तविकता को देश के सामने रखा है और मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे इस फिल्म को देखें.”
विक्रांत मैसी ने सीएम योगी का किया धन्यवाद
वहीं द साबरमती रिपोर्ट के अभिनेता विक्रांत मैसी ने मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी का धन्यवाद दिया. कहा कि,” मैं सीएम योगी आदित्यनाथ का अपनी पूरी टीम की तरफ से तहे दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं. मुख्यमंत्री जी ने हमारी फिल्म के लिए जो बातें बोली, वह हमारे लिए काफी स्पेशल है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म को सिनेमा के जरिए पूरे देश के सामने आने पर कुल 22 साल लग गए हैं और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हमारी फिल्म को टैक्स फ्री किया जाना हमारे लिए काफी स्पेशल है. ”
अब तक किन से मिली तारीफ और कहां हुई टैक्स फ्री ?
यूं तो फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की हर तरफ सराहना की जा रही है, लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह ने खास तौर पर इस फिल्म की तारीफ की थी. साथ ही दर्शकों से इस फिल्म को देखने की अपील की थी. वहीं उनकी तारीफ के बाद सबसे पहले मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस फिल्म को सराहते हुए इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था. इसके बाद छत्तीसगढ के सीएम विष्णु देव ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की घोषणा की थी. इसी क्रम में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ अपने मंत्रिमंडल के साथ इस फिल्म को देखा बल्कि इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का भी ऐलान किया.
Also Read: फिल्म को क्यों और कैसे किया जाता है टैक्स फ्री ? जानें सब कुछ…
”द साबरमती रिपोर्ट” का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने बुधवार को 1.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही थी और इसके बाद के दिन में भी 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था. वहीं छठे दिन फिल्म की कमाई में 19.23% का इज़ाफा हुआ है. साथ ही सिनेमाघरों में शोज की औसत दर्शक संख्या भी 20% से बढ़कर 22.44% हो गई है. अब तक छह दिनों में इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 10.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. आपको बता दें कि फिल्म कुल 50 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई है.