सत्ताईस का सत्ताधीश…अखिलेश के पोस्टर ने बटोरी सुर्खियां…

0

Akhilesh yadav Poster: राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के बाहर लगे पोस्टर अकसर चर्चा में रहते हैं. कभी अखिलेश को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया जाता है तो कभी उनकी पत्नी डिंपल यादव को प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया जा चुका है. लेकिन इस बार जो पोस्टर चर्चा में आया है वो संतकबीर नगर के जयराम पांडे ने लगवाया है. उन्होंने अखिलेश यादव को फोटो के साथ पोस्टर पर लिखवाया है- सत्ताईस में सत्ताधीश. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया में पोस्टर की खूब चर्चा…

बता दें कि, अखिलेश के इस पोस्टर को संतकबीर नगर की मेंहदावल विधानसभा सीट से विधान सभा चुनाव में टिकट के दावेदार जयराम पांडे ने लगवाया है. सपा कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगा है, उसमें लिखा है- “24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश.” जयराम पांडे के इस पोस्टर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

संस्कृत में दी गई शुभकामनाएं…

बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संस्कृत में शुभकामनाएं दी गई है. उन्होंने लिखा, “त्वं जीव शतं वर्धमानः जीवनं तव भवतु सार्थकम् इति सर्वदा मुदं प्रार्थयामहे जन्मदिवसस्य अभिनन्दनानि” अर्थात् तुम बढ़ते हुए 100 वर्ष जिओ, तुम्हारा जीवन उद्देश्यपूर्ण और खुशियों से भरा रहे. हम सभी तुम्हारे लिए ऐसी प्रार्थना करते हैं, जन्मदिन की बधाईयां. बताया जा रहा है कि यह पोस्टर अखिलेश यादव के वास्तविक जन्मदिन (23 अक्टूबर) पर लगवाया गया है.

पहले भी लगे हैं ऐसे पोस्टर….

बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऐसे पोस्टर लग चुके हैं. सपा अध्यक्ष को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया था. मंजीत यादव नाम के सपा कार्यकर्ता ने इन पोस्टरों को लगवाया था. हालांकि इससे पहले भी कई बार अखिलेश को देश के भावी प्रधानमंत्री बनने वाले पोस्टर लग चुके हैं. इसके अलावा एक पोस्टर अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव को उत्तर प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया था .

ALSO READ: यूपी उपचुनाव: खाटी हिंदुत्व की ओर फिर से लौट रही भाजपा, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर भी होगा जोर

लोकसभा चुनाव में 37 सीटों पर सपा ने दर्ज की जीत

आपको बता दें कि साल 2024 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. पार्टी 90 लोकसभा सीटों में 37 पर जीत दर्ज करके सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.

ALSO READ : वाराणसी में 1132 करोड़ का पुनरीक्षित बजट पास, इन सुविधाओं को बढ़ाने की तैयारी

कब है अखिलेश यादव का जन्मदिन ?…

गुगल के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन 1 जुलाई को आता है. हालांकि, कुछ सपा नेताओं का मानना है कि उनका वास्तविक जन्मदिन 23 अक्टूबर को है. इसी क्रम में सपा नेता जयराम पांडेय ने अलग अंदाज में बधाई दी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More