त्रिपुरा के इस मंत्री से सीबीआई ने की पुछताछ
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने गुरुवार को त्रिपुरा की समाजिक कल्याण मंत्री बिजिता नाथ से रोज वैली चिटफंड घोटाले में पूछताछ की। सीबीआई इंस्पेक्टर ब्रतिन घोषाल ने भारतीय स्टेट बैंक की एक महिला अधिकारी समेत अपने सहकर्मियों के साथ, यहां नागरिक सचिवालय में मंत्री के कार्यालय के कक्ष में लगभग डेढ़ घंटे पूछताछ की।
कोलकाता से बुधवार को यहां पहुंचे सीबीआई अधिकारियों ने मीडिया से मंत्री से संबंधित पूछताछ के बारे बात करने से मना कर दिया। बाद में एक भावनात्मक मुद्रा में मंत्री बिजिता ने मीडिया से कहा, “सीबीआई के अधिकारी मुझसे क्या जानना चाहते थे, मैंने उन्हें उनके अनुसार बता दिया है। मैं सीबीआई अधिकारियों से क्या कहा और उन्होंने मुझसे क्या पूछा? मैं इस समय उसका खुलासा नहीं कर सकती।”
AlsoRead: इस प्रदेश में चलेगी शीशे की ट्रेन
त्रिपुरा सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण विभाग संभाल रहीं 50 वर्षीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की नेता ने कहा, “मैं राजनीति का शिकार हुई हूं। मैं नहीं जानती कि कहां से यह खबर फैली कि रोज वैली चिटफंड संगठन के साथ मेरी भागीदारी थी।” मंत्री ने कहा, “सीबीआई के एक गलत नोटिस में मेरा नाम शामिल है और आज की बैठक की खबर भी मीडिया में फैल गई है। सीबीआई के अधिकारियों ने मुझसे कहा है कि वह आज की पूछताछ के बार में मीडिया में कुछ भी नहीं प्रकट करेंगे।” मंत्री ने मीडिया से अनुरोध किया कि वह एक मंत्री और एक महिला के बारे में लिखने से पहले ज्यादा सचेत रहे।”
इससे पहले, मीडिया के कुछ हिस्सों में इस तरह की खबरें आई थीं कि बिजिता अप्रत्यक्ष रूप से रोज वैली चिटफंड संगठन में शामिल थीं। हालांकि, उन्होंने कई बार इन आरोपों को निराधार बता चुकी हैं। त्रिपुरा के कानून एवं शिक्षा मंत्री तपन चक्रवर्ती ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी द्वारा सीबीआई का दुरुपयोग किया जाता रहा है। उन्होंने कहा, “माकपा का कोई भी नेता और राज्य सरकार का मंत्री किसी भी चिटफंड संगठनों में शामिल नहीं है।”मई 2013 में, त्रिपुरा सरकार ने चिटफंड कंपनियों और एनबीएफसी से जुड़े 37 मामलों को सीबीआई को सौंपा था। हालांकि, केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनमें से केवल पांच मामलों को ही जांच के लिए चुना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)