सर्वर्णों ने लगाए पोस्टर…यहां नेताओं और मंत्रियों का आना मना है
एससी-एसटी एक्ट का विरोध(protest) थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाराबंकी के गांव गंज बस्ती में भी होर्डिंग लगाकर सवर्णों ने इसका विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय हिंदू एक्शन कमेटी और राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के कार्यकर्ता शामिल हुए।
राजनीतिक पार्टियों का प्रवेश यहां वर्जित है
लोगों ने बैनर लगाया और लिखा कि यह गांव सवर्णों का है और एक्ट का समर्थन करने वाले राजनीतिक दलों के नेता वोट मांग कर उन्हें शर्मिंदा न करें। सभी राजनीतिक पार्टियों का प्रवेश यहां वर्जित है। अप्रिय घटना हो सकता है जिसके जिम्मेदार वह खुद होंगे।
Also Read : #HappyBirthDayPM : पीएम मोदी काशी में मनाएंगे अपना 68वां जन्मदिन
एससीएसटी एक्ट के विरोध में मुखर होते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करेंगे और आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे। राष्ट्रीय हिंदू एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने हम लोगों पर काला कानून थोप दिया है। सरकार सवर्णों को इस तरह से नजरअंदाज नहीं कर सकती।
इनकी मांगे है कि सवर्णों के लिए आयोग का गठन हो। अजमल कसाब के लिए जब पूरी प्रक्रिया से जांच हुई तो हम लोगों पर इस तरह से यह फैसला क्यों थोपा जा रहा है। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के महासचिव ने कहा कि यह पूरा गांव सवर्णों का है और हम लोग एससी/एसटी का कड़ा विरोध कर रहे हैं।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)