खूनी हुआ पद्मावती फिल्म का विरोध, लाश मिलने से हड़कंप
फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहा विरोध-प्रदर्शन खतरनाक और भद्दा मोड़ लेता दिख रहा है। जयपुर के नाहरगढ़ किले के बाहर एक व्यक्ति का शव दीवार से लटका पाए जाने से सनसनी फैल गई है। शव के पास पड़े पत्थर पर लिखे संदेश से जाहिर होता है कि मामला फिल्म पद्मावती से जुड़ा है। नाहरगढ़ किले के बाहर मिले शव के पास पड़े पत्थर पर कोयले से लिखा है कि हम सिर्फ पुतले नहीं जलाते, बल्कि लटकाते हैं।
ALSO READ : OMG : सलमान को मिले 35% मार्क्स!
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को उतार लिया है। जिस शख्स का शव मिला है उसका नाम चेतन था जो जयपुर का ही रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक शव के पास से एक आधार कार्ड मिला है, जिस पर चेतन नाम लिखा है। पुलिस ने बताया कि आधार कार्ड पर जयपुर का पता लिखा हुआ था और उसी आधार पर चेतन के परिवारवालों को बुलाया गया है।
शव को रस्सी से बांधकर लटका दिया गया है
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चेतन ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की छानबीन पर लगी है। जयपुर पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कहा है युवक की हत्या कर उसकी लाश लटकाई गई है। पुलिस के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई हो और बाद में उसके शव को रस्सी से बांधकर लटका दिया गया है।
also read : गुजरात चुनाव : ‘मन की बात, चाय के साथ’ आयोजित करेगी बीजेपी
जयपुर पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या किस तरह की गई है। पुलिस ने कहा कि मामले का पद्मावती विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस के मुताबिक पत्थर में लिखा नोट हत्या से ध्यान भटकाने की कोशिश है। बता दें कि फिल्म में इतिहास से कथित छेड़छाड़ को लेकर देश के अलग-अलग कोनों पर राजपूत और हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं।
पद्मावती का विरोध हम केवल पुतले नहीं लटकाते हैं
तो दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि युवक ने विरोध में आत्महत्या की है।मिली जानकारी के अनुसार, शव नाहरगढ़ किले की करीब 200 फीट ऊंचाई पर बनी प्राचीर पर लटका हुआ था। घटना की जानकारी वहां पहुंचे पर्यटकों ने पुलिस को दी। शुरुआत में तो लगा कि ये कोई सुसाइड का मामला है लेकिन जब लोग प्राचीर पर पहुंचे तो चौंक गये क्योंकि वहां पत्थरों पर कोयले से पद्मावती विरोध लिखा हुआ है। पत्थरों पर काले कोयले से लिखा है- कि पद्मावती का विरोध हम केवल पुतले नहीं लटकाते हैं, हम खुद को भी लटका सकते हैं।
(साभार – एनबीटी)