काशी के घाटों के पुनर्विकास की प्रगति की होगी समीक्षा-कमिश्नर
वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को मंडलीय सभागार में हरिश्चंद्र एवं मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास के संबंध में बैठक हुई. समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि उक्त दोनों घाटों के पुनर्विकास के लिए कार्ययोजना के अनुसार समस्त साइट को क्लियर कर लिया जाय. उन्होंने अधिकारियों की टीम बनाकर तत्काल मानचित्र के अनुसार घाटों पर डीमार्केशन कराने तथा नगर निगम को निर्माण क्षेत्र में आने वाले समस्त स्ट्रक्चर, बाधाओं को अविलंब दूर कराकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.
उन्होंने वहां सीवरेज, पेयजल पाइप लाइन, विद्युत केबल आदि के शिफ्टिंग का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए. आयुक्त ने कहा कि आगे से घाटों के पुनर्विकास के प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी.
Also Read : ममता बनर्जी का प्रस्ताव : प्रधानमंत्री के खिलाफ काशी से चुनाव लड़ें प्रियंका गांधी
सुरक्षा और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था
कार्य निर्बाध रूप से चले इसके लिए इन घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा का बंदोबस्त भी रहे. बैठक के दौरान पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एम डी, वीसी वीडीए, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, स्मार्ट सिटी, नगर निगम, विद्युत, पीडब्लूडी, जलकल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे.