बैंको में आज आज से शुरू होगा नोट बदलने का सिलसिला, जानें किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान
वाराणसी: देश में आज से 2000 रुपये के नोट को जमा करने और बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी. इस अवधि के दौरान राष्ट्र का कोई भी नागरिक किसी भी बैंक में 2000 रुपये के नोट को जमा और बदल सकता है. इसके लिए उसको किसी भी आईडी प्रूफ की जरूरत नहीं होगी.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की Weather Tod घोषणा की थी। आरबीआई के इस फैसले के बाद विपक्षी दलों ने केंद्र की मोदी सरकार की कड़ी के आसार, मौसम आलोचना की. वहीं बीजेपी ने भी विपक्ष के आरोपों को जवाब दिया. इस बीच RBI ने अपील की है कि लोग परेशान ने हों और बैंक जाने की जल्दबाजी न करें। 2000 का नोट वैध है.
नोट बालने के लिए मुख्या बातें…
-RBI ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की शुक्रवार को घोषणा की थी। इस नोट को 23 मई यानी आज से 30 सितंबर तक जमा या बदला जा सकेगा. एक बार में दो हजार के केवल 10 नोटों को ही बदला जा सकेगा.
-RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि लोग पेनिक न हों। 2000 का नोट वैध मुद्रा बनी रहेगी. लोगों के पास अपने 2000 रुपये के नोट को बैंक में जाकर जमा करने या बदलने के लिए पर्याप्त समय है.
-शक्तिकांत दास ने कहा कि नोट बदलने के लिए कम मूल्य के नोट पर्याप्त संख्या में हैं. SBI ने अपनी सभी ब्रांच को दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए ग्राहक से किसी भी फॉर्म या आईडी प्रूफ की जरूरत नहीं है.
बैंक पहुंचकर क्या करें ग्राहक…
ग्राहक बैंक में जाकर 2000 का नोट बदल सकते हैं. इसके लिए न तो किसी आईडी की जरूरत होगी और न ही कोई फॉर्म भरना होगा. ग्राहक बस बैंक में जाएं और काउंटर पर 2000 रुपये का नोट जमाकर उनसे 500 या अन्य करेंसी का नोट ले सकते हैं. आरबीआई ने साफ कहा है कि नोट बदलने के लिए किसी खाते की भी जरूरत नहीं है. ग्राहक किसी भी बैंक में जाकर अपनी करेंसी बदल सकते हैं. नोट बदलने के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज भी नहीं लिया जा रहा है. ग्राहक एक बार में सिर्फ 20 हजार तक ही बदल सकते हैं.
Also Read: भारत में अगले 5 सालों में दोगुनी हो जाएगी करोड़पति की संख्या