PM के सिर पर फूलों का मुकुट रख पुजारी ने दिया विजय का आशीर्वाद

प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार पहुंचे थे पीएम, 15 दिन में दूसरी यात्रा

0

लोकसभा चुनाव से पहले और वाराणसी से तीसरी बार प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ. बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उनका स्वागत किया.

Also Read :  Lok Sabha Elections से पहले चुनाव आयुक्त अरूण गोयल का इस्तीफा

प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर देर शाम एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद करीब 28 किमी की यात्रा उन्होंने सड़क मार्ग से की. एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, गिलटबाजार, भोजूवीर, कचहरी, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय होते हुए वह 8.30 बजे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ धाम व बीएलडब्लू तक सड़क यात्रा के दौरान पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और काशीवासियों ने 38 स्थानों पर पीएम का अभूतपूर्व स्वागत किया. नरेंद मोदी ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन- पूजन किया. बाबा विश्वनाथ की पूजा के बाद मंदिर के पुजारी ने पीएम के सिर पर फूलों का मुकुट रखकर विजयी भव का आशीर्वाद दिया.

पीएम के लिए विशेष है फूलों का मुकुट

बताया जा रहा है कि फूलों का मुकुट काफी विशेष है. जब काशी विश्वनाथ का श्रृंगार होता है तो फूलों का मुकुट बनाकर बाबा के मस्तक पर सजाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 दिन में दूसरी काशी यात्रा है. एयरपोर्ट से निकलते ही ढोल-नगाड़ों के साथ ही पुष्प वर्षा की गई और हर-हर महादेव के उद्घोष से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत हुआ. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जानेवाले मार्ग पर प्रधानमंत्री के स्वागत में शंखनाद, डमरुवादन के साथ घंट-घड़ियाल बजाए गये. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत के लिए जबरदस्त तैयारी की थी. पीएम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद सीधे बीएलडब्लू गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां रात्रि विश्राम के बाद प्रधानमंत्री रविवार की सुबह आज़मगढ़ के लिए रवाना होंगे. आज़मगढ़ में विकास परियोजना की सौगात देने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वह हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश के लिये 42 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

पीएम ने विजय मुद्रा में त्रिशूल उठाकर दिया संदेश

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले काशी विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा की. इसके बाद मंदिर परिसर में पीएम मोदी ने विजयी मुद्रा में त्रिशूल दिखाया. पीएम मोदी के आगमन पर मुस्लिम वर्ग के लोगों में भी काफी उत्साह दिखा. लोगों ने पीएम के वाहन पर फूलों की वर्षा की. बाबतपुर एयरपोर्ट मेन गेट के बाहर पिंडरा विधायक अवधेश सिंह के नेतृत्व में ‘मैं हूं मोदी का परिवार का बैनर और भाजपा का झंडा लेकर प्रधामंत्री का स्वागत किया गया. गिलट बाजार तिराहे पर शहर उत्तरी के विधायक और प्रदेश के मंत्री रविंद्र जायसवाल की अगुवाई में स्वागत किया गया. गिलट बाजार तीराहे पर सिल्लीगुड़ी व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया था. संपूर्णानंद संस्कृत विद्यालय के पास बटुकों ने स्वागत किया और मैदागिन पर कार्यकर्ताओं के साथ विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More