इस देश में संपन्न हुआ राष्ट्रपति चुनाव
मंगोलिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हो रहे हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 30 लाख की आबादी वाले देश में करीब 20 लाख योग्य मतदाता हैं।चुनाव में मुख्य रूप से तीन प्रमुख दलों के उम्मीदवार शामिल हैं और सभी ने चुनाव जीतने पर सरकार पर बढ़ते कर्ज के दबाव को कम करने के लिए विभिन्न उपायों की पेशकश की है।
Also Read:इस देश ने मनाया अमेरिका विरोधी दिवस
मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ, जो रात 10 बजे तक जारी रहेगा।सत्तारूढ़ मंगोलियन पीपुल्स पार्टी के मियगोमबिन एनखबोल्ड और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी से बटुलगा खाल्तमा के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के उद्देश्य से नए राष्ट्रपति को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की अगुवाई में 5.5 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता मिलेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)