जरा हट के होगा इन्वेस्टर्स समिट, रोबोट कहेगा वेलकम सर…
राजधानी में इन दिनों इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां बहुत जोरों पर है। सबसे खास बात है अतिथियों का स्वागत कोई और नहीं बल्कि रोबोट करेंगे। जी हां चौकिये नहीं राजधानी लखनऊ में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में अतिथियों के स्वागत और सुरक्षा के लिए रोबोट तैयार किया गया है। ये नजारा ही अलग होगा। जरा सोचिए कैसा होगा वो नजारा जब एक रोबोट खुद पीएम और अतिथियों को फूलमाला के साथ स्वागत करते हुए कहेगा वेलकम सर…।
लखनऊ किसी दुल्हन से कम नहीं लग रहा है
बीते कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ पर खास ध्यान दिया जा रहा है। समारोह के चारो तरफ बाउंड्री सी बना दी गई है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के चारो तरफ खास साज सजावट की गई है। साफ सफाई से लेकर सड़को के किनारे तक रंग बिरंगी लाईटो से सजाया जा रहा है। रात की जगमगाती रोशनी में राजधानी लखनऊ किसी दुल्हन से कम नहीं लग रहा है। ये समारोह प्रदेश का ही नहीं देश का सबसे बड़ा आयोजन होने वाला है। इसके लिए सरकार कोई कमी नहीं छोड़ रही है।
रोबॉट मेहमानों की खातिरदारी करेगा
लखनऊ में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में तीन भाषाओं को समझने और उसमें बात करने वाला रोबॉट विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। कार्यक्रम के दौरान यह रोबॉट मेहमानों की खातिरदारी करेगा। यही नही, सुरक्षा के लिहाज से भी यह प्रत्येक व्यक्ति पर पैनी नजर रखेगा। इस रोबॉट को आयोजन के लिए ही खासतौर पर तैयार किया गया है।
also read : …टिकट तो तुम्हारा बाप भी कैंसिल नहीं करा सकता : केजरीवाल
इंसानों की तर्ज पर काम करने वाले इस खास रोबॉट को एक इवेंट कंपनी ने तैयार किया है। इसे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ह्यूमनाइड रोबॉट कहा जाता है, जो इंसान की आदतों को सीखकर डेटा बैंक तैयार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह रोबॉट हिंदी, इंग्लिश और संस्कृत भाषा में बात कर सकता है।
सुरक्षा के लिहाज से यह रोबॉट बहुत कारगर
इस खास रोबॉट को बनाने वाले मिलिंद राज ने बताया कि यह अभी सीखने की प्रक्रिया में है। डेटा कलेक्शन के बाद यह इंसान से ज्यादा बुद्धिमान हो जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से यह रोबॉट बहुत कारगर साबित होगा। खास बात यह है कि रोबॉट अपने सामने आने वाले इंसान का रेटिना स्कैन कर लेता है। वह इंसान वर्षों बाद भी यदि रोबॉट के सामने पड़ेगा तो शख्स को तुरंत पहचान लेगा। मिलिंद ने बताया कि इसे समिट के लिए तैयार किया गया है।
पीएम मोदी करेंगे समिट का उद्घाटन
बता दें कि इन्वेस्टर्स समिट का 21 फरवरी को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। पीएम को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए राज्यपाल राम नाईक, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस समिट में 269 उद्यमी, 200 से अधिक विदेशी पर्यटक भी शामिल होंगे।
सात सौ बिजनेस अग्रीमेंट होने की उम्मीद
इस समारोह में सात सौ बिजनेस अग्रीमेंट होने के कयास लगाये जा रहे है।इन्वेस्टर समिट में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। यहां मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और आनंद महिंद्रा जैसे टॉप बिजनस लीडर्स आएंगे।समिट से पहले ईटी को दिए इंटरव्यू में आदित्यनाथ ने कहा कि वह राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए भ्रष्टाचार को समूल नाश करने और कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनाने पर फोकस कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)