पुलिस की दरियादिली कुएं में उतर बचाई गोवंश की जान
देखिए हम सभी लोगो के शरीर में नन्ही सी जान होती है, फिर वह चाहे इंसान की हो या फिर कोई जानवर। अगर हमारे हाथ में हो किसी की जान को बचाना, तो कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। यह साबित करके दिखाया है। यूपी पुलिस के एक सिपाही ने, जिन्होंने गहरे कुएं में उतरकर रात से उसमें फंसे गाय के बछड़े को बाहर निकाला है।
Also Read: नेताओं के पर चल रहे मुकदमे का फैसला करेगी विशेष अदालत ‘SC’
रात से फंसा था कुएं में गोवंश
घटना रायबरेली के साहबगंज इलाके की है। पुलिस को 100 नंबर पर लहरेपुर गांव के प्रधान से सूचना मिली कि गांव में स्थित कुएं में एक गोवंश रात से फंसा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रस्सी का इंतजाम किया और किसी व्यक्ति के कुएं में ना उतरने पर खुद ही कुएं में उतरकर बछड़े को बाहर निकाला।
देखिए वीडियो:
Also Read: 10वीं के एग्जाम में शिक्षा विभाग चला रहा गुपचुप तरीके से बीजेपी का एजेंडा :राजस्थान बोर्ड
रायबरेली- ग्राम लहुरेपुर साहबगंज की घटना
रायबरेली – ग्राम लहुरेपुर साहबगंज, कुएं में गोवंश गिरने की सूचना पर पीआरवी 1773 ने मौके पर पहुंचकर गांव वालो की मदद… इस बारे में बात करने पर कॉन्स्टेबल राम निवास ने बताया, ‘हम अपनी पीआरवी में थे, जब सुबह 6:30 बजे हमें कॉल आई कि एक कुएं में बछड़ा रात से पड़ा तड़प रहा है। हम मौके पर गए, मगर कोई गांववाला कुएं में उतरने को तैयार नहीं था। तब मैं रस्सी के सहारे नीचे गया और उसे निकालकर लाया।