वह स्थान जहाँ लोग करते है मौत का इंतजार…

0

बनारस यानी काशी को धर्म की नगरी कहते हैं. चारों तरफ मंदिर और मंदिर से आती घंटियों की आवाज उस जगह को बेहद पवित्र और धर्ममयी बना देती है. शहर का धार्मिक नजारा ऐसा होता है कि यहां विदेशी तक खींचे चले आते हैं. मगर काशी में कई चीजें ऐसी हैं, जिनके बारे में आप शायद जानते भी नहीं होंगे. यहां एक ऐसी जगह जहां है, जहां लोग ठहरकर मौत का इंतजार करते हैं. इस जगह को मुक्ति भवन (मुमुक्षु भवन) कहते हैं.

Also Read : कांग्रेस का खुलेगा खाता या चौथी बार चढ़ेगा भगवा…

यहाँ मरने से मिलती है मुक्ति

कहा जाता है कि इस स्थान पर जो भी मरता है उसे मुक्ति मिल जाती है और वो सीधे स्वर्ग जाता है. इस मान्यता को मानने वाले लोग वाराणसी के मुक्ति भवन में इसी आस में आते हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस भवन में लोगों को केवल 15 दिन के लिए कमरा किराए पर दिया जाता है. बनारस के गोदौलिया चौराहे पर स्थित काशी लाभ मुक्ति भवन के धर्मशाला के 12 कमरों में ठहरने के लिए लोगों की कतार लगी रहती है. कहा जाता है कि इन्हीं 15 किराए के कमरों में रहकर ये लोग अपनी मौत का इंतजार करते हैं.

केवल 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगो को मिलता है कमरा

सबसे खास बात यह है कि इस भवन में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 15 दिन के लिए कमरा दिया जाता है. यहा आए लोग अपने अंतिम समय में घर से गौदान करके ही आते हैं. बुजुर्ग के साथ परिवार का एक सदस्य ही उनके अंतिम समय तक रुक सकता है. बताया जाता है कि यदि इन 15 दिनों में उस शख्स की मृत्यु नहीं होती है, तो व्यक्ति को उसके घर भेज दिया जाता है.

किसने करवाया था मुक्ति भवन निर्माण

यहां के लोग बताते हैं कि काशी लाभ मुक्ति भवन का निर्माण 1958 में डालमिया परिवार की रानी जडिय़ा देवी के द्वारा करवाया गया था. लोगों का कहना है कि यहां आए व्यक्ति का जीवन मरण के चक्र से मुक्ति अब भी यह डालमिया परिवार की देख-रेख में ही होता है. इस मुक्ति भवन में 10 कमरे हैं, जिसमें मोक्षार्थी को परिवार सहित रहने की सुविधा दी जाती है.

ट्रस्ट द्वारा गैस चूल्हा, बर्तन आदि दिया जाता है,जिसके लिए हर रोज 20 रुपए का भुगतान करना पड़ता है. यहां आने से पहले एडवांस बुकिंग करनी पड़ती है साथ ही मुक्ति भवन में दिन भर रामायण और गीता का पाठ चलता रहता है. इसके बाद प्रतिदिन शाम को सत्यनारायण भगवान की आरती के साथ गंगाजल और तुलसी का सेवन कराया जाता है. भवन में शिव-पार्वती, गणेश, राम दरबार, और कृष्ण दरबार है.

written by – Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More