सलमान-जीशान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार…
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को जान से मारने के धमकी मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. इसमें धमकी देने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान गुफरान खान के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. आपको बता दें कि जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में बीते शुक्रवार को आरोपी ने फोन कर धमकी दी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने फिर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया. बाद में इस आरोपी युवक को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया.
धमकी और फिरौती के लिए किया था फोन
जानकारी के अनुसार जीशान और सलमान खान को धमकी दी गई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. इसमें पुलिस को सफलता मिली और उसने आरोपी को नोएडा से दबोच लिया. इस बदमाश का संबंध जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को धमकी मामले से है. गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान मोहम्मद तैय्यब उर्फ गुफरान खान उम्र 20 साल के तौर पर हुई है.
आज पुलिस ने गुफरान को सेक्टर 39 से हिरासत में लिया है. आपको बता दें कि शुक्रवार को जीशान सिद्दीकी के पब्लिक रिलेशन्स ऑफिस बांद्रा ईस्ट में फोन आया था. इस फोन पर जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को धमकियां दी गईं और फिरौती की मांग भी की गई थी. मुंबई के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में इस धमकी भरे फोन की शिकायत दर्ज करवाई गई थी.
कौन है गुफरान खान ?
नोएडा से गिरफ्तार हुआ धमकी मामले का आरोपी गुफरान खान यूपी के बरेली का रहने वाला है. वह दिल्ली में रहकर कारपेंटर का काम करता है. हालांकि, आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. इसकी मौजूदगी की जानकारी कुछ समय पहले मुंबई पुलिस ने नोएडा पुलिस को दी गई थी. इसके बाद आरोपी को संयुक्त कार्रवाई करते हुए नोएडा सेक्टर 39 से दबोचा लिया गया है. अब पुलिस आरोपी , उसके साथी और गैंग के बारे में जानकारी ले रही है. साथ ही उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है. पुलिस की टीम ट्रांजिट रिमांड पर इस आरोपी को लेकर नोएडा से मुंबई के लिए रवाना हो गई है.
Also Read: वेबसीरिज के बाद अब मिर्जापुर पर बनेगी फिल्म, जानें कब तक होगी रिलीज ?
कौन जीशान सिद्दीकी ?
जीशान सिद्दीकी हालही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा मारे गए एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे है, जिन्होने हालही में कांग्रेस को छोड़कर एनसीपी ज्वाइन की है. साथ ही आपको बता दें कि, 32 वर्षीय जीशान बांद्रा ईस्ट से कांग्रेस के विधायक और मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी थे. साल 2019 में जीशान पहली बार विधायक बने थे, पिता की विरासत को संभालते हुए जीशान ने 2019 में अपना पहला विधानसभा चुनाव जीता था.