तीसरे चरण की नामांकन प्रकिया आज से हुई शुरू, 19 अप्रैल आखिरी दिन
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है. अधिसूचना जारी होने के बाद आज से तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है. यह प्रक्रिया 19 अप्रैल तक चलेगी और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा.
प्रदेश की इन सीटों पर नामांकन…
बता दें कि प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में आज से तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक चलेगा और यह 19 अप्रैल तक जारी रहेगी. बता दें कि तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला तथा बरेली में चुनाव होना है. 20 अप्रैल को पत्रावली जांच होगी जबकि 22 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि है.
इन राज्यों में तीसरे चरण में मतदान…
बता दें कि लोकसभा चुनाव देश में 7 चरणों में होने है. तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है लेकिन उत्त्तर प्रदेश के साथ इन राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में चुनाव होना है. यह राज्य
बिहार, छत्तीसगढ़, दादर नगर हवेली और दमन और दीव, गोवा, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल हैं.
तीसरे चरण में मतदान करेंगे 1 करोड़ 90 लाख मतदाता…
चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश की जिन 10 सीटों में 7 मई को मतदान होना है वहां करीब 1 करोड़ 90 लाख मतदाता है. इनमें 1.01 करोड़ पुरूष, 87.48 लाख महिला और 752 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों के 12,339 मतदान केंद्रों के साथ 20,415 बूथों पर मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.