कहानीकार सुधांशु राय की रौंगटे खड़े करने वाली जासूसी कहानी
कुछ कहानियां हमें यादों की पुरानी बस्तियों में ले जाती हैं जबकि कुछ ऐसी होती हैं जिनमें बुने रहस्य सनसनी पैदा कर देते हैं । रोमांच और भय पैदा करने वाली ऐसी कहानियां आपको एक ऐसे रहस्यमयी सफर पर ले जाती हैं, जो वाकई रौंगटे खड़े कर देने वाला होता है। कहानीकार सुधांशु राय(Sudhanshu Rai) की ताज़ातरीन जासूसी कथा रहस्यमी मिसेज़ मैकबेथी (Mysterious Mrs. McBethy), जो कि हिंदी में है, ऐसी ही एक कहानी है जिसे सुनते हुए आप रजाई के भीतर छिप जाना चाहोगे लेकिन तब भी यह आपके भीतर सिहरन पैदा कर जाएगी।
यह भी पढ़ें: रानी चटर्जी की नई तस्वीर देख फैन बोल पड़े- ‘हाय गर्मी’
कहानी का प्रमुख किरदार सुजय है, जो कि एक आर्किटैक्ट है और एक बिज़नेस ट्रिप पर करीब छह महीने के लिए गोवा गया है। सुजय इस बात से खुश है कि उसकी जॉब ने उसे देश में टूरिज़्म का स्वर्ग कहलाने वाली इस मंज़िल को फुर्सत से अनुभव करने का मौका दिया। लेकिन शायद उसे यह मालूम ही नहीं था कि उसका यह सफर उसे एक ऐसी दुनिया में ले जाएगा जो वास्तव में कहीं थी ही नहीं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : नकली सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पकड़ी गई 10,000 बोतलें
गोवा में सुजय घर की तलाश करते हुए मिसेज़ मैकबेथी के संपर्क में आया, और सिर्फ हाथ मिलाने भर से उसे एक भयानक अहसास हुआ। लेकिन आखिर यह मिसेज़ मैकबेथी थी कौन? आखिर उनसे हाथ मिला कर सुजय को क्या महसूस हुआ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सुननी होगी ”रहस्यमी मिसेज़ मैकबेथी (Mysterious Mrs. McBethy)” की कहानी। इस कहानी के सीक्वल में डिटेक्टिव बूमराह भी जुड़ेंगे जो इस पूरे मामले की जांच कर उन तमाम रहस्यों पर से पर्दा उठाएंगे जिनसे इस तटीय प्रदेश में आने के बाद से सुजय का सामना लगातार होता रहा है।
यह भी पढ़ें: नोएडा : पेशाब करने BMW से उतरा शख्स, चोर उड़ा ले गए कार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)