बिहार के महापर्व कहें जाने वाले डाला छठ पूजा का आज से आरंभ हो रहा है. दीपावली पर सजी बाजारों की रौनक अब छठ पूजा की रौनक में तब्दील हो गयी है. इस पर्व के विस्तार के साथ ही बिहार और झारखंड के अलावा लखनऊ के बाजारों में भी छठ की जबर्दस्त रौनक देखने को मिल रही है. इस पर्व को लेकर लखनऊ के इंदिरानगर, निशातगंज, पत्रकारपुरम बाजार में महिलाएं दउरा, मिट्टी के बर्तन कलश, घैला, दीया, ढकना, सुपा, सुपली, नारियल सहित अन्य सामान की जमकर खरीदरी कर रही हैं.
त्यौहार पर महंगाई हावी – मुंशीपुलिया दुकानदार
दुकानदारों ने बताया कि, इस साल पूजा सामग्री, जैसे सूप, टोकरी, दीये और धूप गमला की कीमतें बढ़ी हैं. इसके बावजूद, लोग छठ को लोकपर्व मानते हैं. दुकानदार खरीदारों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि से बहुत उत्साहित हैं. दुकानदार दूसरे जिलों से बांस के सूप व टोकरी, मिट्टी के दीये, धूप, गमला आदि मंगा लिए हैं.जबकि अन्य राज्यों से नारियल,गन्ना, अमरस और हल्दी सब खूब बिके.
गोमती नगर के दुकानदार रामप्रसाद ने बताया कि, महिलाओं ने पूजा में लगने वाले फलों में चकोतरा, अनार और अनानास भी खरीदा है. इसके साथ ही शरीफा, गन्ना, अमरस और हल्दी सब खूब बिके है.”वहीं अगर बात करें कि, छठ के बाजार किन किन जगहों पर लगे हैं तो, निशातगंज पुल के नीचे गोमतीनगर में पत्रकारपुरम, इंदिरानगर में भूतनाथ, आलमबाग और तेलीबाग में दुकानदारों ने सड़क किनारे छठ की दुकानें लगी हुई आपको मिल जाएंगी.
”पिछले साल की तुलना में बढ़े दाम ”
गुरुवार को छठ से संबंधित दुकानें इंदिरानगर सेक्टर-17 सब्जी मंडी में सड़क किनारे खुल गईं. बांस से बने सूप का मूल्य प्रति पीस 45 से 50 रुपये है. चूल्हे 80 से 100 रुपये के बीच हैं. विक्रेता अमित कुमार ने बताया कि, इस वर्ष सूप और दउरा की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में इजाफा हुआ है. सूप प्रति पीस 45-60 रुपये है। वहीं दउरा का मूल्य उसके आकार और बनावट पर निर्भर करता है. दउरा 100 से 180 पीस में उपलब्ध है. मिट्टी का हाथी छठ पूजा में बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में खूबसूरत मिट्टी के हाथी की बिक्री हो रही है. इसके साथ ही मिट्टी के चूल्हे की लागत में भी वृद्धि हुई है. मंडियों में कच्ची हल्दी, अदरक, नारियल, केला, आंवला, सीताफल और मूली सभी उपलब्ध हैं.
also read : सम्मान निधि नहीं मिली तो किसान कराएं बैंक खाते का सत्यापन
बाजारों में छठ पूजा के सामान की कीमत
दउरा 100-180 रुपये पीस
सुपली 45-60 रुपये पीस
नारियल 30 रुपये पीस
पानी नारियल 50 रुपये पीस
चकोतरा 50 रुपये किलो
शकरकंद 60 रुपये किलो
साठे का चूरा 30 रुपये 100 ग्राम
साठे का चावल 30 रुपये 100 ग्राम
सुथनी 30 रुपये 100 ग्राम