लखनऊ महोत्सव में लगे ऑनलाइनगाथा से खरीदे अटल जी की किताबें
रविवार को लखनऊ महोत्सव का आगाज हो चुका का है। महोत्सव का उद्धघाटन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। शुभारम्भ के मौके पर अटल महाकुम्भ चर्चा का विषय बना रहा । इस महाकुम्भ में अटल की पेंटिंग के साथ-साथ ऑनलाइनगाथा द्वारा स्थापित स्टॉल से अटल जी कि किताबे भी खरीद सकते है।
ऑनलाइनगाथा उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन किताब प्रकाशित करने वाला पहला प्रकाशन है। महाकुम्भ में लगे ऑनलाइनगाथा के इस स्टॉल पर पुस्तके भी प्रकाशित करा सकते है। महाकुम्भ में अटल जी की पेंटिंग्स एवं किताबों के साथ-साथ महोत्सव के 10 दिनों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम भी ऑनलाइनगाथा द्वारा आयोजित कराए जाएंगे।
Also Read : जेल में कैदियों की अय्याशी वाले मामले में जेल अधीक्षक सहित 6 निलंबित
इन कार्यक्रमों में ओपेन माइक, आर्टिकल राइटिंग, लकी ड्रा, जैसे कई कार्यक्रम होंगे। लकी ड्रा के विजेता की पुस्तक ऑनलाइनगाथा प्रकाशन द्वारा मुफ्त में प्रकाशित की जाएगी।
इसकी विस्तार जानकारी आपको onlinegatha.com की वेबसाइट पर उपलब्ध है | इन कार्यक्रमों के माध्यम से ऑनलाइनगाथा स्वर्गीय अटल जी के विचारो को घर-घर में एक बार फिर से पहुँचाना चाहता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)