एलआईयू को जांच में तन्वी सेठ के लखनऊ रहने के नही मिले सुबूत

tanvi

तन्वी सेठ की मुश्किलें ( troubles) खत्म होती नजर नही आ रही है। एलआईयू की टीम को तन्वी सेठ के लखनऊ में रहने संबोधित कोई पेपर्स नही मिले है। जबकि नियम के अनुसार एक साल से अधिक एक ही पते पर निवास होना चाहिए। जबकि एलआईयू टीम को जांच में तन्वी सेठ के एक साल से लखनऊ में रहने की पुष्टि नही मिली है।

पासपोर्ट पर नेगेटिव रिपोर्ट लगा सकती है

दो घंटे तक चली जांच और तन्वी के ससुरालीजनों से बातचीत के बाद पुलिस की टीम खाली हाथ लौट आई। एक पते पर एक साल से अधिक के निवास का कोई साक्ष्य न मिलने पर पुलिस तन्वी के पासपोर्ट पर नेगेटिव रिपोर्ट लगा सकती है। पासपोर्ट अधिनियम के मुताबिक आवेदक जो पता लिख रहा है, उस पर उसे एक साल रहना जरूरी है। तन्वी ने कैसरबाग स्थित ससुराल का पता दिया है लेकिन वह एक साल से वहां नहीं रह रही है।

इस आधार पर उनका पासपोर्ट रद्द हो सकता है। वहीं तन्वी की तरफ से पासपोर्ट के आवेदन में अगर कोई जानकारी गलत पाई गई, तो उनके खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है।

Also Read :  कॉमन फ्रेंड की टाइमलाइन पर पहली बार मेजर ने देखी थी शैलजा की तस्वीर

गौरतलब है कि पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा पर आवेदक तन्वी सेठ ने बदसलूकी का आरोप लगाया था। तन्वी सेठ के मुताबिक, जब वह अपना आवेदन लेकर विकास मिश्रा के पास गई तो उन्होंने मुस्लिम से शादी करने को लेकर निजी कमेंट किए। तन्वी सेठ का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो विकास मिश्रा ने उनके साथ बदसलूकी भी की।

कार्रवाई कर लखनऊ कार्यालय से रिपोर्ट मांगी थी

तन्वी सेठ ने इस पूरे मामले की शिकायत ट्विटर के जरिए विदेश मंत्रालय से की थी। घटना की जानकारी मिलते ही विदेश मंत्रालय ने तुरंत कार्रवाई कर लखनऊ कार्यालय से रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद विकास मिश्रा का तबादला गोरखपुर करने के साथ आनन-फानन में तन्वी सेठ और अनस सिद्दीकी का पासपोर्ट जारी कर दिया गया था।

निकाहनामे को आधार बनाकर वह यह दावा कर रहीं थीं

इधर, विकास मिश्रा ने गुरुवार को ही मीडिया के सामने तन्वी सेठ द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा था कि तन्वी सेठ गलत तरीके से अपने पति का नाम पासपोर्ट में शामिल कराना चाहती थीं, जिस निकाहनामे को आधार बनाकर वह यह दावा कर रहीं थीं, उसमें उनका नाम ‘सादिया अनस’ लिखा हुआ था। इसकी जानकारी उन्होंने आवेदन में नहीं दी थी। इसे लेकर उन्होंने आपत्ति जाहिर की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)