बीजेपी नेता की खुली धमकी, वोट नहीं देने वालों की खैर नहीं
यूपी में भारतीय जनता पार्टी के नेता ने मुस्लिमों को खुली धमकी दे डाली है। । नेता ने कहा है कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट करें या फिर परेशानियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। बीजेपी नेता रंजीत कुमार श्रीवास्तव की पत्नी निकाय चुनाव में बाराबंकी जिले में प्रत्याशी हैं। नवाबगंज में वह उसकी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।
कोई भी नेता आपकी मदद नहीं करेगा
इस दौरान मंच पर उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री भी थे। उनके सामने ही रंजीत ने इस तरह का विवादित बयान दिया। 13 नवंबर को हुए इस चुनावी प्रचार में रंजीत ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है। अपने काम के लिए आप (मुसलमान) डीएम और एसपी के पास नहीं जा सकते हैं। कोई भी नेता आपकी मदद नहीं करेगा।
also read : सीएम योगी से आज मिलेंगे बिल गेट्स
नगर निगम का का है सड़कें बनाना, पानी निकास की व्यवस्था कराना। अगर बीजेपी को वोट नहीं किया तो इन सब समस्याओं के साथ और भी दूसरी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। बीजेपी नेता ने कहा, इस समय बीजेपी में आपका कोई पक्षकार नहीं है।
वोटों की भीख नहीं मांग रहे हैं
बिना किसी भेदभाव के बीजेपी के पार्षदों को वोट करें। अगर आपने रंजीत साहब की पत्नी को वोट नहीं दिया और उन्हें नहीं चुना तो वह इसके जिम्मेदार होंगे। आपको बचाने समाजवादी पार्टी नहीं आएगी। यह बीजेपी की सत्ता है।’ मुसलमानों को अगाह करते हुए रंजीत ने कहा कि आपको ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जो उन्होंने पहले कभी नहीं झेली होगी। उन्होंने कहा कि वह वोटों की भीख नहीं मांग रहे हैं।
(साभार – एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)