भूकंप के झटके से कांपी हिमाचल प्रदेश की धरती …
रिक्टर पैमाने पर दर्ज हुई 3.0 तीव्रता
Himachal Pradesh Earthquake: हिमाचल प्रदेश के कु्ल्लू में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि, सुबह 3.39 पर भूकंप के झटके आए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 दर्ज की गयी है. इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केद्र द्वारा दी गयी है. वही राहत की बात यह रही है कि, इस भूकंप के झटकों में किसी भी तरह के जान – माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है. हालांकि, फिर भूकंप के झटके आने से इलाके लोग के लोग दहशत में है और झटके महसूस होते ही वे घरों के बाहर निकल आए थे.
हिमाचल प्रदेश में इससे पहले 2024 में ही अप्रैल माह में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, ये झटके हिमाचल के चंबा में महसूस किए गए थे. उस भूकंप की तीव्रता राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा 5.3 मापी गई थी. हालांकि, इसमें भी किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है. वही इन झटको को लेकर नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया था कि, 4 अप्रैल को रात नौ बजकर 34 मिनट और 32 सेकेंट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई थी.
भूकंप के बाद सब सुरक्षित
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में तड़के आए भूकंप से लोग दहशत में हैं, लेकिन इस झटके में किसी भी प्रकार के जान – माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है. लेकिन लोग भूकंप के समय इतना डर गए कि, इलाके में जान बचाने को लेकर लोगों के बीच भगदड़ जैसी स्थित पैदा हो गई. जानकारी के मुताबिक, अब स्थित सामान्य सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं .
Also Read: Horoscope 14 june 2024: आज बुधादित्य योग का मिलेगा मेष सिंह और मकर राशि को लाभ
भूकंप क्यों आता है?
आपको बता दें कि, पृथ्वी की सतह के नीचे या धरती के अंदर हमेशा हलचल होती रहती है. धरती पर मौजूद प्लेट लगातार आपस में टकराते या दूर खिसकते रहते है. यही कारण है कि, हर साल भूकंप आते रहते है. इस को समझने से पहले हमें धरती के नीचे मौजूद प्लेटों की संरचना को समझना चाहिए. धरती में बारह टैक्टोनिक प्लेट हैं, इन प्लेटों के टकराने पर जो ऊर्जा निकलती है, उसे भूकंप कहते हैं. भूकंप के कारण भारत को पांच अलग-अलग भूकंप क्षेत्रों में विभाजित किया गया है. भूकंप से सबसे अधिक खतरा सिस्मिक जोन-5 में है. हिमाचल प्रदेश का अधिकांश हिस्सा भूकंप के लिए सिस्मिक जोन 4 और 5 में आता है.