थोड़ी ही देर में ‘आनंद कारज’ की रस्में होंगी पूरी

0

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की दो दिवसीय शादी की चर्चा देशभर में है। दोनों ने बुधवार को कोंकणी रीति रिवाज से इटली में शादी कर ली। आज ‘दीपवीर’ सिंधी रिवाज से ‘आनंद कारज’ की रस्में पूरी करेंगे।

ranveer

शादी का फंक्शन Villa del Balbianello में हो रहा है। रणवीर सिंधी परिवार से हैं जबकि दीपिका दक्षिण भारत की कोंकणी परंपरा मानने वाले परिवार से आती हैं। दीप‍वीर की शादी में चुनिंदा 30 से 40 लोग शामिल हो रहे हैं।

ranveer

इसमें परिवार, रिश्तेदार और दूसरे करीबी लोग हैं। इटली में ग्रैंड शादी के बाद दीपवीर का मुंबई रिसेप्शन 28 नवंबर (बुधवार) को होटल ग्रैंड हयात में होगा। जो कि रात 8 बजे से शुरू होगा। ये रिेसेप्शन पार्टी रणवीर के माता-पिता की तरफ से है। 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी होगी. इसे दीपिका के माता-पिता होस्ट करेंगे. आइए जानते हैं आज लेक कोमो में शादी की तैयारियां किस तरह से हो रही हैं…

– इटली के लेक कोमो में आज सिंधी रिवाज से शादी
– दो रिवाज (कोंकणी और सिंधी) से हो रही है शादी
– शादी में सिर्फ 40 से कम मेहमान
– शादी के बाद भारत में होगी रिसेप्शन की पार्टी

इंस्टा पर दीपिका के NGO का बायो अब #DeepVeerwaleशादी के बाद दीपिका पादुकोण के NGO का बायो सोशल मीडिया में बदल दिया गया है। इंस्टा का बायो अब DeepVeerwale कर दिया गया है। बता दें की दीपिका का एनजीओ ”लिव, लव, लाफ” मेंटल हेल्थ को लेकर काम करता है।

इससे पहले दीपिका की बहन अनीशा पादुकोण ने इंस्टा पर अपना नाम बदल कर लड़की वाले कर लिया था।

कुछ ही देर में पूरी हो जाएगी आनंद कारज की रस्मदीपवीर की शादी में आए सभी मेहमान मंडप में ही हैं। दीपिका रणवीर सिंधी रिवाज से आनंद कारज की रस्म पूरी कर रहे हैं। कुछ ही देर में शादी संपन्न हो जाएगी। शाम छह बजे तक सितारों के आधिकाकारिक अकाउंट से शादी की तस्वीरें जारी की जा सकती हैं। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More