ट्रेंड कर रहा बनारस की छात्राओं के अपमान का मुद्दा
विपक्षी दलों ने पीएम मोदी के मातृ शक्ति संवाद कार्यक्रम पर उठाए सवाल
एक बारगी फिर से बीएचयू की छात्राओं के साथ हुए दुर्व्यवहार व अपमान की घटना बनारसियों के जेहन में ताजा हो गई हैं. भले ही चुनावी लाभ लेने के लिए कांग्रेस व सपा समेत अन्य विपक्षी दल इस हकीकत को हवा दे रहे हैं. लेकिन प्रशासनिक दमन के बाद भी वह आग अब भी लोगों के दिलों में सुलग रही है. विपक्ष ने बस उसे कुरेद दिया है. जनता खुद-ब-खुद इसे आगे बढ़ा रही है. सोशल मीडिया पर नारी का सम्मान या फिर अपमान को लेकर कॉमेंट्स बॉक्स में डिवेट भी होने लगे हैं. इस अजय राय एक्स पर लिखकर पीएम मोदी के खिलाफ माहौल तैयार कर रहे हैं.
Also Read : म्यामांर के उग्रवादियों ने किया किया गाजीपुर के युवक का अपहरण
अजय राय ने लिखा है कि एक नहीं, कई बार बनारस में आधी आबादी का अपमान किया है. उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल 21 मई के “मातृशक्ति सम्मेलन“ की तैयारी बीएचयू के पूर्व कुलपति भी करवा रहे हैं.
बीएचयू में गैंगरेप हुआ तब कहां चली गई थी मातृशक्ति के सम्मान की बात
उन्होंने कहाकि सितम्बर 2017 में जिनके कार्यालय में विश्वविद्यालय की बच्चियां जब यौन शोषण के खिलाफ न्याय न मिलने पर दिनरात आन्दोलनरत थीं तब प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के जाते आधी रात को पुलिस द्वारा इन्हें बर्बरतापूर्वक पीटा गया और छात्रावास से सामान सहित निकलवा दिया गया. वह छात्राएं विभिन्न राज्यों की रहने वाली थीं. छात्राएं पूरी रात बनारस की सड़कों व घाट पर टहलती रहीं, लेकिन छात्रावास में नहीं रखा. बनारस के सांसद व प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी बनारस में रहते हुए इनसे मिले नहीं. उनके अभिभावक आज भी भूले नहीं हैं. आज ऐसे लोग भी नारी सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं. यह कोई पहला उदाहरण नहीं है. इसी बनारस में भाजपा आई.टी सेल के पदाधिकारियों ने गन प्वाइंट पर आईआईटी की छात्रा का गैंगरेप किया. आज पूरी भाजपा ऐसे लोगों से मणिपुर से लेकर रेवन्ना तक भरी पड़ी है जिनका बचाव भाजपा करती रहती है.