इंटरसिटी एक्सप्रेस को पलटने की कोशिश फिर अचानक…

0

बनारस से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (4219) को अराजक तत्वों ने पलटने की साजिश की। चिलबिला-जगेसरगंज स्टेशन के बीच चमरौधा पुल के पास ट्रैक पर ईंट-पत्थर के साथ लोहे के कुछ टुकड़े रखे थे। ड्राइवर की नजर पड़ी तो उसने ट्रेन रोक दी। इसकी सूचना चिलबिला स्टेशन मास्टर को दी। सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ किया। इस बीच ट्रेन करीब आधे घंटे खड़ी रही। लखनऊ के अफसरों को भी घटना से अवगत कराया गया।

also read : मोदी ने चुन-चुनकर गिनाईं कांग्रेस नेताओं की गालियां

प्रतापगढ़ के रास्ते बनारस से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे चिलबिला-जगेसरगंज स्टेशन के बीच चमरौधा पुल से ठीक पहले ड्राइवर को ट्रैक पर कुछ रखा हुआ दिखाई दिया। इस पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।

मौके पर पहुंचकर ट्रैक साफ कराया

उतरकर देखा तो ट्रैक पर ईंट-पत्थर के साथ लोहे के स्लीपर रखे गए थे। करीब 10 से 20 मीटर तक रेलवे लाइन के दोनों ओर की चाबी भी गायब थी। ड्राइवर ने घटना की सूचना चिलबिला स्टेशन अधीक्षक को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर ट्रैक साफ कराया। इंजीनियरिंग विभाग के लोगों ने रेल लाइन की चाबी लगाकर उसे दुरुस्त किया। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।

10 से 20 मीटर तक ट्रैक की चाबी भी गायब थी

इसके चलते बनारस से नई दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को  चिलबिला स्टेशन अधीक्षक आरके तिवारी ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों ने ट्रैक पर ईंट-पत्थर के साथ लोहे के टुकड़े रख दिए थे। करीब 10 से 20 मीटर तक ट्रैक की चाबी भी गायब थी। उसे ठीक कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। घटना की जानकारी आरपीएफ और जीआरपी के साथ लखनऊ के अफसरों को भी दे दी गई है।

(साभार – हिंदुस्तान)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More