भाजपा के पंचायत प्रत्याशी की पिटाई, लोग देखते रहे तमाशा
पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब सूबे के साउथ 24 परगना में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा पंचायत चुनावों में बीजेपी की महिला प्रत्याशी को सरेआम पीटने का मामला सामने आया है। बीजेपी महिला प्रत्याशी पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उस समय हमला बोला, जब वो बारुईपुर एसडीओ ऑफिस में नामांकन दाखिल करने पहुंचीं।
घटना को वहां मौजूद लोग तमानबीन बने देखते रहे
टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा महिला को पीटने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। टीएमसी कार्यकर्ताओं की पिटाई से महिला जमीन पर गिर पड़ी। इस घटना को वहां मौजूद लोग तमानबीन बने देखते रहे। किसी ने भी टीएमसी के कार्यकर्ताओं को रोकने की जहमत नहीं दिखाई।
उम्मीदवार की पिटाई करते हुए दिखाई दिए थे
इसी महीने के शुरुआत में भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर के सामने ही टीएमसी कार्यकर्ता बीजेपी उम्मीदवार की पिटाई करते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा शुरुआती महीने में पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान भी जमकर हिंसा हुई थी। कई जिलों में विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर हमले किए गए थे।
Also Read : सरकार की नाकामियों के खिलाफ आज राहुल करेंगे अनशन
टीएमसी नेताओं द्वारा नामांकन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की खबरें आई थीं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर टीएमसी पर पलटवार की चेतावनी दी थी। मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार है।
अपना फॉर्म भी कलेक्ट नहीं करने दिया था
अप्रैल के शुरुआत में मुर्शिदाबाद में बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरीशंकर घोष और उनके समर्थकों को उस वक्त छड़ी से पीटा गया था, जब वे लालबाग बीडीओ ऑफिस अपना नामांकन पत्र लेने गए थे। घोष के मुताबिक टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पूरे बीडीओ ऑफिस पर कब्जा जमा रखा था और विपक्षी नेताओं पर हमले कर रहे थे। उन्हें अपना फॉर्म भी कलेक्ट नहीं करने दिया था। इस घटना में कम से कम एक दर्जन बीजेपी कार्यकर्ता घायल हुए थे। हुगली जिले में आरामबाग स्थित एसडीओ ऑफिस अपना नामांकन पत्र लेने गए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भी हमले हुए थे।
AAJTAK
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)