बारिश का कहर ! तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 35 लोगों की मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट…
गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब भारी बारिश से आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के हालात काफी खराब हो गए हैं. जिसकी वजह से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है, जिसमें सड़कों और रेल पटरियों क्षतिग्रस्त होने की वजह से यातायात ठप है और हजारों एकड़ कृषि फसल जलमग्न हो गयी है. वही दोनों राज्यों में 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है. साथ ही भारी बारिश ने बाढ़ की स्थिति पैदा की है और जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ (NDRF) राहत बचाव कार्य कर रही है और ड्रोन से खाना और चिकित्सा सामग्री भेजा जा रहा है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने की छुट्टी की घोषणा
वहीं भारी से बिगड़े हालात को देखते हुए 3 सितंबर यानी आज आंध्र प्रदेश सरकार ने छुट्टी घोषित की है. पिछले तीन दिनों में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अचानक बारिश और बाढ़ से 35 लोग मारे गए हैं. स्थिति से निपटने के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राहत और बचाव एजेंसियों ने तेजी से काम किया है. तेलंगाना में 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि आंध्र प्रदेश में 19 लोगों की मौत हो गई है.
मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलावा अन्य कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वही 3 सितंबर को हिमाचल प्रदेश राज्य मौसम विभाग ने एक येलो अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार, कम से कम नौ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में भारत मौसम विज्ञान विभाग (Mausam Vibhag) ने सौराष्ट्र, कच्छ, ओडिशा, तेलंगाना, पूर्वी राजस्थान, माहे और गुजरात सहित कई राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
दिल्ली में भारी बारिश के गिरा तापमान
सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया था. वही शहर के कई इलाकों में बारिश जारी रही थी. वही मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस था, जो इस मौसम के लिए सामान्य है, वही दिन भर में 0.01 से 0.04 मिलीमीटर की मामूली वर्षा दर्ज की गयी है. दिल्ली में अब तक शहर में 837.4 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक है. अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश और गरज का अनुमान लगाया गया है. विभाग ने कहा कि, मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Also Read: कोलकाता रेप मामले में CBI का बड़ा एक्शन, संदीप घोष समेत तीन और गिरफ्तार…
गुजरात में बारिश ने मचाई तबाही
सोमवार को गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और भरूच में शाम चार बजे से छह बजे तक 120 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इस सप्ताह राज्य में भारी बारिश की भविष्यवाणी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने की है. वही आने वाले 2 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को बारिश हुई थी. पिछले सप्ताह राज्य में भारी बारिश हुई, जो बड़ी बाढ़ का कारण बन गई. दक्षिण गुजरात के भरूच, तापी, डांग और नवसारी जिलों में दिन भर भारी बारिश हुई. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार, सोनगढ़ और व्यारा तालुकाओं में शाम छह बजे तक 200 मिमी से अधिक बारिश हुई है.