सीएम योगी से बोले अखिलेश हमारा मंदिर वापस करो
सरकारी बंगले में तोड़फोड़ मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस कर सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि उस घर में मेरा मंदिर है कुछ लोगों को उसे देखकर जलन हुई होगी। सरकार मेरा मंदिर वापस करे या उसके पैसे वापस करे।
अखिलेश ने कहा पहले गोरखपुर और फिर फूलपुर और नूरपुर में मिली हार का बदला ले रही है सरकार। लैपटॉप से ज्य़ादा महंगी टोटी नहीं है, हर इंसान अपनी पसंद से अपना आशियाना बनाता है। मैने भी बनाया था। मुझसे मेरा घर छुटा है साथ ही कई पसंदीदा चीजें भी छूट गई है।
बंगले की अलग तस्वीरें दिखाई गई हैं
अखिलेश यादव ने प्रेस क्रांफेस करके बंगले के साथ तोड़फोड़ मामले में सफाई दी। अखिलेश ने कहा गंदगी में ही कमल खिलता है। बंगले की अलग तस्वीरें दिखाई गई हैं। सरकार बंगले की गलत तस्वीरें दिखा कर बदनाम कर रही है। अखिलेश ने कहा कि हर इंसान अपनी पंसद से घर बनाता है मैने भी बनाया था।
Also Read : मुस्लिम भाजपा विधायक को मिली पार्टी छोड़ने की धमकी
सरकार आरोप लगा रही है कि बंगले से टोटिया गायब है…सरकार बताए कितनी टोटियां गायब है मैं लौटा दूंगा। टोटियां गंजेड़ी और नसेड़ी गायब करते है। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि कहा जा रहा है मशीने गायब हैंमैं बचपन से ही जिम करता आ रहा हूं।
बंगले की अलग तस्वीरें दिखाई गई हैं
मै अपनी जिम की मशीने नए घर में शिफ्ट की है। जो जरूरत का सामान था वो ही ले गया हूं। सरकार से कहता हूं कि जो भी सामान गायब हुआ है वो बदनाम न करें, मुझे बताए मैं सारा सामान वापस कर दूंगा। अखिलेश ने कहा कि सरकार गोरखपुर, फूलपुर और नूरपुर में मिली हार का बदला ले रही है।मुझे सड़क पर चलने नही दे रही है। कोई भी हूं। बंगले की अलग तस्वीरें दिखाई गई हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)