फिक्की का ‘ग्लोबल स्किल समिट शुक्रवार को
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा यहां 15 सितंबर को ग्लोबल स्किल समिट 2017 का आयोजन किया जाएगा। फिक्की ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह सम्मेलन देश में कौशल विकास का विश्वस्तरीय मंच है जिसमें सरकार, उद्योग एवं अकादमिक जगत के हितधारक हिस्सा लेंगे तथा क्षेत्र से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं पर अपने विचार साझा करेंगे।
read more : ‘1.08 लाख करोड़ रुपये लागत’ से तैयार होगी बुलेट ट्रेन
अध्यक्ष साइमन बार्टले द्वारा एक विशेष सत्र का आयोजन किया जाना है
बयान में कहा गया कि सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे। इस साल के सम्मेलन का मुख्य आकर्षण वल्र्ड स्किल्स इंटरनेशनल के अध्यक्ष साइमन बार्टले द्वारा एक विशेष सत्र का आयोजन किया जाना है।
कौशल विकास को बढ़ावा देने वाले कारकों पर रोशनी डालेंगे
फिक्की स्किल्स डेवलपमेन्ट कमेटी के अध्यक्ष मोहनदास पाई ने कहा, “इस साल के सम्मेलन की थीम है ‘न्यू एज स्किल्स फॉर टुडे एण्ड टुमॉरो’। सम्मेलन के दौरान विभिन्न हितधारक हमारी आर्थिक एवं श्रम नीतियों पर चर्चा करेंगे तथा कौशल विकास को बढ़ावा देने वाले कारकों पर रोशनी डालेंगे।
नीतिगत ढांचे के विकास पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे
फिक्की की सहायक महासचिव मिस शोभा मिश्रा घोष ने कहा, “ग्लोबल स्किल्स समिट सभी हितधारकों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। इस साल की थीम भारत के लिए प्रासंगिक है जहां सर्वश्रेष्ठ हितधारक हमारे कार्यस्थलों में ऑटोमेशन से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करेंगे तथा नौकरियों के सृजन के लिए श्रम गहन क्षेत्रों हेतू उचित नीतिगत ढांचे के विकास पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
रोबोट शेयरिंग द स्टेज विद द ह्युमंस’ भी सम्मेलन का एक और आकर्षण केन्द्र होगा
बयान में कहा गया कि ‘रोबोट शेयरिंग द स्टेज विद द ह्युमंस’ भी सम्मेलन का एक और आकर्षण केन्द्र होगा। उम्मीद की जा रही है कि ‘ग्लोबल स्किल समिट 2017’ में 400 से अधिक राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय हितधारक हिस्सा लेंगे। इनमें कॉरपोरेट सदन, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, छोटे एवं मध्यम उद्यम, सरकारी प्रतिनिधि, राज्य कौशल मिशन, सेक्टर स्किल काउन्सिल, एनजीओ, थिंक टैंक ग्रुप, बहु-पक्षीय एवं द्विपक्षीय एजेन्सियां, उच्च शिक्षा संस्थान, प्रशिक्षण साझेदार, ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान/केन्द्र, अन्तरराष्ट्रीय समकक्ष एवं कौशल कंसल्टेन्सी प्रदाता शामिल होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)