ये अनोखा कमाल करने वाले तीसरे भारतीय बने पुजारा
कोलकाता के ईडन गार्डंस में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच कई रिकार्ड का गवाह बना। इसमें एक बड़ा अनोखा रिकॉर्ड भी बना। इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया टीम इंडिया की दूसरी दीवार कहे जाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने। इस रिकॉर्ड को सचिन और गावस्कर जैसे बल्लेबाज भी अपने नाम नहीं कर पाए हैं।
अब तीसरे बल्लेबाज बने हैं चेतेश्वर पुजारा
पांचवें दिन क्रीज पर उतरते ही चेतेश्वर पुजारा ऐसे बल्लेबाज बन, गए जिसने कोलकाता टेस्ट मैच के पांचों दिन तक बल्लेबाजी की। आप थोड़े से आश्चर्य में पढ़ जाएंगे, लेकिन जब आप मैच को ध्यान से देखेंगे तो आपको यकीन हो जाएगा कि ऐसा ही हुआ है। भारतीय क्रिकेट में 516 टेस्ट मैच में सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है। इनमें एक हैं एमएल जयसिम्हा। दूसरे हैं टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री। मजे की बात ये है कि ये दोनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डंस में ही खेले गए थे। अब तीसरे बल्लेबाज बने हैं चेतेश्वर पुजारा।
also read : …भड़के पाटीदार, खटाई में पड़ सकता है समझौता
ईडन में पांचवें दिन पुजारा बल्लेबाजी करने उतरे और 22 रन बनाकर आउट हुए। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर पुजारा दो रन बनाकर नाबाद रहे थे। दरअसल कोलकाता टेस्ट में पहले दिन ज्यादा खेल नहीं हो पाया था। लेकिन जल्दी जल्दी विकेट गिरने के कारण उन्हें पिच पर आना पड़ा था। वह पहले दिन पुजारा 8 रन बनाकर नाबाद रहे थे। दूसरे दिन भी बारिश ने मैच में खलल डाला।
पांच दिन बल्लेबाजी करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे
दूसरे दिन जब खेल रोका गया उस समय पुजारा 47 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरे दिन पुजारा 52 रन बनाकर आउट हुए। मैच के चौथे दिन शिखर धवन के आउट होते ही अंतिम पलों में भी पुजारा को बल्लेबाजी का मौका मिला। पुजारा दो रन बनाकर नाबाद हैं। अब अगर सोमवार को यानी पांचवे दिन कोई गड़बड़ नहीं होती है तो पुजारा टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांच दिन बल्लेबाजी करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
अब तक ये कमाल इन बल्लबाजों ने किया
एमएल जयसिम्हा
ज्योफ बॉयकाट
किम ह्रयूज
एलन लैंब
रवि शास्त्री
ए ग्रिफिथ
एंड्रयू फ्लिनटॉफ
अलवीरो पीटरसन
चेतेश्वर पुजारा
(साभार – जी न्यूज)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)