#BigBoss12 : पहला नॉमिनेशन, रोमिल और निर्मल निशाने पर…

0

बिग बॉस के पहले नॉमिनेशन (nomination) में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा और जोड़ियों में रोमिल और निर्मल निशाने पर आ गए हैं। बिग बॉस हाउस से इस वीकेंड को इस जोड़ी या सिंगल में से कोई एक बाहर जा सकता है।

देखना होगा किस पर पड़ेगा यह वीकेंड भारी और कौन होगा सबसे पहले इस शो से बाहर। उधर कंटेस्टेंट्स पर भी नॉमिनेशन का असर दिखना शुरू हो गया है।

सृष्टि सोमी में हुई टक्कर

कालकोठरी में मौजूद रोमिल और निर्मल की जोड़ी की मदद करने पहुंची सोमी खान को कैप्टन कृति का गुस्सा भारी पड़ गया। कृति के कालकोठरी में मौजूद कंटेस्टेंट्स की मदद करने से सोमी को रोकना उन्हें बुरा लग गया और इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। यूं तो खान बहनों का किसी कंटेस्टेंट से झगड़ा कोई नई बात नहीं लेकिन सीधे तौर पर कैप्टन से भिड़ना उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है।

जोड़ियों के बाद सिंगल कंटेस्टेंट भी भिड़े

जोड़ियों में तो पहले ही भिड़ंत देखने को मिल गई थी, लेकिन अब घर के भीतर मौजूद सिंगल कंटेस्टेंट भी आपस में टकराते नजर आए। हर बढ़ते दिन के साथ घर के भीतर का दबाव बढ़ता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स ने रोना और अपनी तकलीफें जाहिर करना शुरू कर दिया है। पुरुषों में सिर्फ श्रीसंत और दीपक अब तक रोते दिखे हैं।

श्रीसंत से रिश्ते मजबूत कर रहे दीपक

दीपक ठाकुर श्रीसंत के सामने लगातार यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि वह उनके लिए कितने ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. दीपक यह बात घर के अन्य सदस्यों के सामने भी कह रहे हैं। वह अलग-अलग कंटेस्टेंट्स से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करते दिखे।

जसलीन-दीपक ठाकुर में हुई बहस

दीपक ठाकुर के अनूप जलोटा की बात से असहमत होने और उनके बारे में अलग-अलग समूहों में जाकर बातें करने को लेकर जसलीन भड़क गईं। मामूली बातचीत से शुरू हुआ मामला बहस तक खिंच गया। इसके बाद दीपक ने जसलीन के कहने पर अनूप से सीधे तौर पर भी बात की।

करणवीर, रोमिल और निर्मल गए जेल

बिग बॉस ने घर वालों के सबसे अधिक चुनाव के आधार पर करणवीर बोहरा और निर्मल-रोमिल की जोड़ी को कालकोठरी में भेज दिया। इतना ही नहीं घर में सक्रिय भूमिका नहीं निभाने और आराम करते रहने के चलते बिग बॉस ने सीधे-सीधे तीनों को नॉमिनेट भी कर दिया।

कृति वर्मा की कैप्टंसी उनको पड़ रही भारी

कैप्टन कृति वर्मा के आदेश पर सोमी और सबा उन्हें घेरती नजर आईं। कृति के सामान मांगने पर सबा उन पर भड़कती नजर आईं। इस मामले को लेकर दोनों में टक्कर हो गई। कृति घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के सामने सफाई देती दिखीं कि क्यों उनकी गलती नहीं है।

सिंगल कंटेस्टेंट महसूस कर रहे असुरक्षित

बिग बॉस हाउस के भीतर की हलचल को देखकर ऐसा लग रहा है कि सिंगल कंटेस्टेंट्स जोड़ियों के सामने असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

करणवीर बोहरा, श्रीसंत और अन्य सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स मिलकर आपस में बातें करते नजर आए. श्रीसंत घर के भीतर अपने व्यवहार को लेकर और अपने परिवार को याद करके भावुक होते दिखे। वह बुरी तरह रोने लगे जिसके बाद अन्य प्रतिभागियों ने उन्हें चुप कराया।

दीपक ठाकुर खेल रहे माइंड गेम

दीपक ठाकुर कृति वर्मा के साथ माइंड गेम खेलते नजर आए. वह टास्क के बारे में बैक बिचिंग करते नजर आए।इतने गुस्से और अभद्र व्यवहार के बाद भी पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत को अपनी सेलेब्रिटी इमेज का फायदा मिला है और वह नॉमिनेशन्स से सेफ हैं। हालंकि इस घर में पॉजिटिव इमेज बनाकर रखना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। देखना होगा कि इस तरह श्रीसंत कब तक आगे बढ़ पाते हैं। साभार आजतक

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More