अरुण जेटली ने बेड़ा गर्क कर दिया : यशवंत सिन्हा
अटल बिहारी सरकार मे वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने सरकार को घेरा है एक अखबार के मुताबिक में लिखे लेख में उन्होने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था गिर रही है और भाजपरा में कई लोग यह बात जानते हैं लेकिन डर की वजह से कुछ लोग नही बोल रहे है ।
Also read : मजदूरी करने वाले नन्हें हाथों ने ‘ब्लॉगर की दुनिया में मचायी धूम’
मुझे बोलना ही होगा…
(मुझे बोलना ही होगा ) इस के शीर्षक मे उन्होंने लिखा है कि देश के वित्त मंत्री ने अर्थ व्यवस्था की हालत जो बिगाड़ दी है अगर मैं अब चुप रहा तो यह राष्ट् कर्तव्य के साथ अन्याय होगा
चुनाव हारने के बाद भी जेटल को मौका मिला
आगे यशवंत ने लिखा है अगर मुझे इस बात का भी भरोसा है कि मैं जो कुछ कह रहा हूं , यही भाजपा के और दूसरे लोग मानते हैं लेकिन डर की वजह से कुछ बोल नही पाते है ।आगे लिखते है कि जेटली सरकार में बेस्ट क्यो माना जाता है साल 2014 चुनावों से पहले यह पता चल गया था कि वह नई सरकार में वित्त मंत्री होगे बाद में वह अमृतसर लोकसभा चुनाव हार गए थे ।
सिन्हा ने याद करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपाई ने इन्ही हालात में अपने करीबी सहयोगी जसवंत सिंह और प्रमोद महाजन को कैबिनेट में जगह नही दी थी ।
जेटली को चार चार मंत्रालय क्यो…
सिन्हा ने आगे लिखा मैं वित्त मंत्री रहा हूं इसलिए जानता हूं कि अकेले वित्त मंत्रालय में कितना काम होता है ,हमें ऐसे शख्स की जरुरत होती है जो सिर्फ वित्त मंत्रालय का काम देख सके ।सिन्हा ने आगे लिखा कि जेटली कई मायनों में खुशकिस्मत वित्त मंत्री थे क्योकी उन्हे माकूल हालत मिले लेकिन उन्होने सब जाया कर दिया
नोटबंदी , जीएसटी पर प्रहार
सिंहा के मुताबिक तिमाही दर ग्रोथ रेट धीमी पड़ रही है सरकार के लोग कह रहे है कि इसकी वजह नोटबंदी नही है वह सच कह रहे है यह तो पहले से शुरु हो गया था नोटबंदी ने आग में घी का काम किया
कांग्रेस ने लिया हाथो हाथ
सिन्हा के हमले के बाद यह मुद्दा सोशल मीडिया पर छा गया । कांग्रेस ने इस पर टवीट् की झडी लगा दी यह मुद्दा आज का ज्वलंत मुद्दा है ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)