फिल्म ”रहना है तेरे दिल में” 24 साल बाद आज फिर हो रही रिलीज

0

भारत में कल्ट फिल्मों का दौरा सा चल पड़ा है, जिसके चलते कई सारी पुरानी फिल्मों को दुबारा रिलीज करना पड़ा है. इसमें प्रमुख रूप से मैने प्यार किया, शोले और मुगल-ए-आजम जैसे कई सारी बड़ी फिल्में शुमार है. कल्ट के इसी दौरान के चलते आज यानी 30 अगस्त को साल 2001 में रिलीज हुई आर. माधवन और दीया मिर्जा स्टारर फिल्म ”रहना है तेरे दिल में” एक बार फिर से सिनेमा घरों में रिलीज की जा रही है. बेशक यह फिल्म अपने जमाने में कुछ खास कमाल न कर पाने की वजह से फ्लॉप हो गई थी, जिसकी वजह से इस फिल्म से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री दीया मिर्जा को अपने कैरियर में काफी धक्के खाने पड़े थे.

लेकिन आज दो दशक गुजरने के बाद भी एक वर्ग ऐसा है जो इस फिल्म को काफी पसंद कर रहा है. इस फिल्म में मैडी और रीना के किरदार लोगों का दिल जीत रहे हैं. वहीं इस फिल्म के गाने तो, पहले भी लोगों की पहली पसंद थे और आज भी वो लोगों को झूमने और गुनगुनाने पर मजबूर कर देते हैं. यही वजह है कि, इस फिल्म को दुबारा सिनेमा घरों में रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि, क्या होती है कल्ट फिल्में और साथ ही इस फिल्म से जुड़ी खास बातें….

क्या होती है कल्ट फिल्म ?

कल्ट फिल्म वह फिल्म होती है, जिन्हें उस दौर में पसंद नहीं किया जाता जिस दौर में वह रिलीज हुई थी. लेकिन फिर भी उनकी विशेष प्रशंसा और अनुयायी वर्ग काफी पसंद करता है. फिल्म का कोई किरदार, कथानक या संगीत सालों साल तक लोगों के दिलों में जिंदा रह जाता है और दर्शकों के दिल में एक स्थायी प्रभाव छोड़ जाने का काम करता है. ऐसी कल्ट फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है जैसे- शोले, मैने प्यार किया, अंदाज़ अपना-अपना, डॉन, गोलमाल, मेरा नाम जोकर, परदेश आदि.

फिल्म ने दीया के कैरियर को पहुंचाया था भारी नुकसान

एक मीडिया इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि, ”फिल्म ”रहना है तेरे दिल में” के फ्लॉप होने का उनके कैरियर पर काफी असर पड़ा था. हम सभी तबाह हो गए थे ! मुझे याद है कि मुझे कई प्रोजेक्ट्स से हटा दिया गया था”. हालांकि, टीवी पर प्रसारित होने के बाद फिल्म को काफी पसंद किया गया और कई सालों का सफर तय करने के बाद आज सोशल मीडिया पर इसको कल्ट फिल्मों का दर्जा मिला है.

इस पर अभिनेत्री ने दिया मिर्जा ने कहा कि, “दर्शकों द्वारा फिल्म को दिए जा रहे प्यार के कारण ही फिल्म को एक कल्ट का दर्जा मिला है. इससे मुझे यह पता लगाने में मदद मिली कि जो फिल्म वास्तव में लोगों से जुड़ती है, उसके लिए बॉक्स ऑफिस कितना कम मायने रखता है. यह एक गिफ्ट है जो देता रहता है.”

कितनी की थी कमाई ? 

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.17 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसका बजट 6 करोड़ रुपये था. अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म इस बार कितने पैसे कमाएगी. ये फिल्म तमिल में बनी फिल्म Minnale का हिंदी रीमेक थी, जो साउथ में शानदार हिट रही, लेकिन बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

Also Read: Malayalam Industry: 17 इस्तीफों पर पार्वती ने खोला मुंह, कहा ‘कितना कायरतापूर्ण है ये’

कब रिलीज हुई थी ”रहना है तेरे दिल में”

 

निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन के निर्देशन में बनी फिल्म ”रहना है तेरे दिल में” को 2001 में रिलीज किया गया था. ऐसे में सोशल मीडिया पर कल्ट फिल्मों का दर्जा मिलने के बाद इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को एक बार फिर से 30 अगस्त 2024 को रिलीज किया जा रहा है. आपको बता दें कि यह फिल्म तमिल की रोमांटिक ड्रामा फिल्म मिन्नाले की रीमेक फिल्म थी. दोनों ही फिल्मों में आर माधवन ने लीड किरदार निभाया था. इस फिल्म में माधवन में जहां मैडी का किरदार अदा किया था, वहीं दीया मिर्जा ने इस फिल्म में रीना मल्होत्रा का किरदार निभाया था. इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आए थे, जिन्होंने इस फिल्म में राजीव समरा उर्फ सैम का किरदार निभाया है.

फिल्म की स्टार कास्ट का वर्कफ्रंट

वही यदि बात करें फिल्म की स्टारकॉस्ट के वर्कफ्रंट की तो, आर माधन को आखिरी बार साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म शैतान में देखा गया था, जिसमें लोगों ने उनके काम की काफी सराहना की थी,इसके साथ ही वे अजय देवगन की फिल्म ‘शंकरा’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ में आगामी दिनों में नजर आने वाले है.

वहीं बात करें अभिनेत्री दीया मिर्जा को तो, रत्ना पाठक शाह, संजना सांघी और फातिमा सना शेख के साथ आखिरी बार ”धक धक” में देखा गया था. सैफ अली खान को आखिरी बार सिद्धार्थ आनंद की ‘ज्वेल थीफ’में जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर के साथ दिखेंगे. इस साल के आखिर में नेटफ्लिक्स पर उनकी अपकमिंग फिल्म रिलीज होगी. सैफ अली खान जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की साउथ फिल्म ‘देवरा’ भी रिलीज के लिए तैयार है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More