इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म ”इमरजेंसी” 6 सितंबर को होगी रिलीज….
इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लागू की गयी इमरजेंसी को आज 50 साल पूरे हो गए हैं. देश के लिए काला दिन माना जाने वाले इस दिन पर आधारित अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अब से तीन बार अपनी रिलीज डेट को आगे बढ़ा चुकी फिल्म इमरजेंसी की आज खास मौके पर इसके रिलीज डेट का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही यह फिल्म अब 6 सितंबर 2024 को थिएटर में रिलीज होने वाली है. इससे पहले यह फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में जारी कंगना की व्यस्तता के चलते उस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था.
इंस्टाग्राम पर साझा की रिलीज डेट
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की नई रिलीज की तारीख का ऐलान किया है. इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार स्वयं कंगना निभा रही हैं. वहीं आपको बता दें कि इस फिल्म को निर्देशित भी कंगना ने ही किया है. रिलीज डेट की जानकारी देते हुए कंगना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, “स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत, 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में #कंगना रनौत की # इमरजेंसी की घोषणा. भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड की विस्फोटक गाथा, दुनिया भर के सिनेमाघरों में #EmergencyOn6Sept”
View this post on Instagram
”इस फिल्म के लिए गिरवी रखी है अपनी संपत्ति”
आपको बता दें कि न सिर्फ कंगना ने इस फिल्म में अभिनय किया है, बल्कि इस फिल्म को बनाया भी है. इस बात का खुलासा कंगना ने साल 2023 में इंस्टाग्राम पर फिल्म के निर्माण के साथ अनुभव और संघर्ष का एक नोट साझा किया था. जिसमें उन्होंने इस फिल्म को बनाने के दौरान किए गए संघर्ष का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि, उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी संपत्ति गिरवी रख दी है. फिल्म बनाने से पहले उन्हें डेंगू हो गया था और फिर ब्लड सेल कम हो गया था. उन्होंने इसे बनाने के दौरान बहुत सारी मुश्किलों का सामना किया. ये फिल्म 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल की घोषणा पर आधारित है, जो भारतीय लोकतंत्र का सबसे गंभीर चैप्टर था.
Also Read: तस्वीरों में देखें सोनाक्षी-जहीर की शादी की खूबसूरत झलक …
कंगना वर्कफ्रंट
वहीं बात करें अगर वर्कफ्रंट की तो, इन दिनों कंगना रनौत हिमाचल की मंडी सीट से लोकसभा का चुनाव जीतकर भाजपा सांसद बनी हैं. इसके अलावा यदि उनके फिल्मी कॅरियर की बात करें तो, बहुत जल्द उन्हें आप उनके ही द्वारा निर्मित फिल्म इमरजेंसी में देख पाएंगे. इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. वहीं कंगना के अलावा इस फिल्म में आप अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े जैसे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों को अभिनय करते देख पाएंगे.