शहीद अंशुमान के परिजनों ने लगाए बहू पर आरोप, कहा- सब कुछ लेकर चली गई…

0

Anshuman Singh: पिछले साल सियाचिन में अपने प्राणों की परवाह किए बगैर अपने साथियों को बचाने में शहीद अंशुमान सिंह के परिजनों को उनके साहस और वीरता के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 जुलाई को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था. दूसरी ओर अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि शहीद अंशुमान के माता-पिता का एक दर्द सामने आया है. अंशुमान के परिजनों ने सैनिक की मौत की स्थिति में परिवार के सदस्यों को वित्तीय सहायता के लिए बनाए गए कानून में बदलाव की मांग की है. उन्होंने सेना के NOK में परिवर्तन की मांग उठाई है.

बहु साथ नहीं रहती…

एक चैनल को दिए गए साक्षात्कार में अंशुमान की मां ने कहा कि- अंशुमान की पत्नी यानि हमारी बहू स्मृति अब हमारे साथ नहीं रहती है. बेटे की मौत के बाद ज्यादातर अधिकार उन्हें ही मिल रहे हैं. शादी के सिर्फ पांच महीने ही हुए थे और उनका कोई बच्चा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास केवल एक ही चीज बची है वह है अंशुमान की फोटो .

शहीदों की माता- पिता का होना चाहिए ख्याल…

अंशुमान सिंह की मां का कहना है कि शहीदों के माता-पिता का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि बाद में बहुएं भाग जाती है. उन्होंने कहा कि हमने राजनाथ सिंह और राहुल गांधी से आग्रह किया है कि सेना में शहीद होने वाले युवाओं के माता- पिता का भी ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम नीति में बदलाव की मांग करते हैं क्योंकि हम जैसे दूसरे माता- पिता को यह परेशानी न देखनी पड़े.

अंशुमान की पत्नी का बयान…

इस मामले में अंशुमान की पत्नी स्मृति से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसी जिनकी सोच होगी वह वैसा ही कहेगा. मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है. फिलहाल मैं बाहर आई हूं. बता दें कि शहीद अंशुमान की पत्नी पेशे से इंजीनियर हैं और उनके पेरेंट्स स्कूल के प्रिंसिपल हैं. वहीं स्मृति के पिता ने इस मामले में कुछ कहने से साफ़- साफ़ मना कर दिया है.

इस मशहूर टीवी अभिनेत्री ने हारी कैंसर से जंग, 52 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

क्या होता है NOK ?…

बता दें कि NOK का मतलब होता Next To Kin यानि निकटतम परिजन. बता दें कि जब कोई सेना में भर्ती होता है तो उसके माता- पिता या अभिवावक का नाम निकटतम परिजन में दर्ज होता है. यानि वह व्यक्ति उसके सबसे करीबी रिश्तेदार है. लेकिन वहीँ जब कैडेट शादी कर लेता है तो पति और पत्नी NOK रिकॉर्ड में माता- पिता की जगह ले लेता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More