हाइजिया एजुकेशन ग्रुप के कर्मी ने बुना ऐसा जाल, रोजाना लाखों कमाने लगा ग्रुप
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित हाइजिया फार्मेसी कॉलेज में मंगलवार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है। इस बीच छात्रवृत्ति घोटाले में फंसे हाइजिया एजूकेशनल ग्रुप के फार्मेसी कॉलेज में एक बड़ा घोटाला सामने आया। यहां दो हजार रुपये से कमाई की शुरुआत करने वाला कर्मचारी दस साल में करोड़पति बन गया। हाइजिया फार्मेसी कॉलेज का कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता बड़ा स्कैमर निकला।
हाइजिया ग्रुप का मामूली कर्मी निकला स्कैमर
ईडी की छानबीन में पता चला कि कर्मी रवि प्रकाश गुप्ता ने हाइजिया के संचालकों के साथ मिलकर ऐसा जाल बुना, जिससे ग्रुप रोजाना लाखों रुपये कमाने लगा। जानकारी होने पर ईडी ने हाइजिया ग्रुप और रवि प्रकाश गुप्ता के आवास पर रेड डाली। ईडी के छापों से खुलासा हुआ कि छात्रवृत्ति घोटाले की रकम की बंदरबांट कर बेशकीमती संपत्तियों को खरीदा गया।
ईडी ने जब्त की हाइजिया ग्रुप के 80 से ज्यादा दस्तावेज
सूत्रों की मानें तो हाइजिया ग्रुप पर पड़े छापों में अब तक 80 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हो चुके हैं। इनमें से अधिकतर संपत्तियां ईडी की गिरफ्त में आए इजहार हुसैन जाफरी उर्फ हनी जाफरी के नाम हैं। कई संपत्तियों के दस्तावेज ऐसे भी मिले हैं, जिनके बेनामी होने की आशंका जताई जा रही है।
कर्मी रवि प्रकाश गुप्ता के बैंक में लाखों रुपये
वहीं, रवि प्रकाश गुप्ता के जानकीपुरम स्थित आवास पर मंगलवार को ईडी ने छापा मारा था। जिसमें कई संपत्तियों के दस्तावेज के अलावा बैंक खातों में लाखों रुपये जमा होने के प्रमाण मिले हैं। अब ईडी के अधिकारी हाइजिया और रवि प्रकाश गुप्ता की इन संपत्तियों को अटैच करने का प्रयास कर रहे हैं।
26 अप्रैल को अरेस्ट हुए थे ग्रुप के संचालक व कर्मी
गौरतलब है कि बहुचर्चित 200 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में गिरफ्तार किए गए हाइजिया समूह के संचालक अली अब्बास जाफरी, इजहार हुसैन जाफरी और कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। ईडी ने इन्हें 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। हाइजिया के तीसरे संचालक सईद इशरत हुसैन जाफरी उर्फ लकी जाफरी की तलाश करने के लिए उसके कुछ परिजनों को भी सम्मन भेजकर तलब किया गया है।
Also Read : CBSE 12th Result: छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ा, यूपी की आरुषि सेठ 99.2% लाकर आगे