यूपी निकाय चुनाव LIVE: मतगणना शुरू, कई शहरों में बीजेपी आगे

0

निकाय चुनाव के बाद शुक्रवार को वह दिन आ गया है जब नगरों और महानगरों की मिनी सरकार का फैसला आयेगा। प्रत्याशियों ही नही जनता जनार्दन को भी आज आने वाले मतदाताओं के फैसले का बेताबी से इंतजार है। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना पूरे देश में एक साथ सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कई शहरों में बीजेपी आगे चल रही है।

परिणाम शाम साढ़े पांच बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के संबंध में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त एस.के.अग्रवाल के अनुसार सभी परिणाम शाम साढ़े पांच बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे।

मथुरा में बीजेरी के मुकेश आर्य आगे।

जेवर में 8: 30 बजे हुई वोट की गिनती शुरू समय से आधा घंटा लेट।

इलाहाबाद और झांसी में बीजेपी आगे चल रही है।

-बीजेपी को अबतक 9-0 की बढ़त।

-आगरा की स्वामीबाग नगर पंचायत में पड़ा केवल 1 पोस्टल वोट। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतीश चौहान को मिला यह वोट।

-बीजेपी को अबतक 6-0 की बढ़त।

मेरठ से बीजेपी की कांता कर्दम आगे और सहारनपुर में भी बीजेपी आगे।

-लखनऊ से बीजेपी की संयुक्ता भाटिया आगे। गोरखपुर से बीजेपी के सीताराम आगे।

-गाजियाबाद से पहला रुझान आया। बीजेपी की आशा शर्मा आगे चल रही हैं।

ठीक 8 बजे यूपी के कई शहरों में वोटों की गिनती शुरू

उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सत्ता की कुर्सी पर बैठने वाले योगी आदित्यनाथ की ये पहली परीक्षा है। यूपी के 16 नगर निगमों के मेयर का फैसला होगा। अभी कानपुर, झांसी, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर मुरादाबाद, अलीगढ़ में बीजेपी इलाहाबाद में बीएसपी, बरेली और गाजियाबाद में एसपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मेयर हैं।

प्रमाण पत्र भी आनलाइन तैयार किया जाएगा

सभी निकायों  के दोनों पदों (चेयरमैन व सदस्य) की गणना अलग-अलग टेबलों पर एक साथ होगी। मतगणना में कुल 56,000 कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। आयोग के अनुसार  मतगणना परिणाम घोषित होते ही संबंधित निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर समय फीड किया जाएगा तथा प्रमाण पत्र भी आनलाइन तैयार किया जाएगा। प्रमाण पत्र को हस्ताक्षरित कर उसकी मूल प्रति विजयी प्रत्याशी को दी जाएगी एवं उसी प्रमाण पत्र की स्कैन कापी सर्वर पर अपलोड कर दी जाएगी, जिसे प्रत्याशी आवश्यकतानुसार डाउनलोड कर सकता है।

प्रत्याशियों के विजय जुलूस पर पाबंदी रहेगी

सभी विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी भेजे जाएंगे तथा उस निकाय के वे मतदाता जिन्होंने अपना मोबाइल नम्बर आयोग के डेटाबेस में दर्ज करा रखा है उन्हें भी के जरिये  परिणाम भेजे जाएंगे। मतगणना के मद्देनजर पूरे प्रदेश में आधी रात से शराबबंदी रहेगी। इसी तरह प्रत्याशियों के विजय जुलूस पर पाबंदी रहेगी।

तीन चरणों में हुए थे चुनाव-

यूपी निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्‍न हुए हैं। पहले चरण का मतदान 22 नवंबर, दूसरे चरण का 26, नवंबर और तीसरे चरण का 29 नवंबर को हुआ है।  यूपी में इस बार 653 निकायों में 12007 वार्डों में चुनाव हुआ। मेयर की 16 सीटों, पालिका परिषद चेयरमैन की 198 और नगर पंचायत की 438 सीटों पर मतदान हुआ था। गिनती को पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरा समेत सुरक्षा बलों की भारी तैनाती हुई है। चुनाव के लिए 36289 बूथ और 11389 पोलिंग सेंटर बनाए गए थे।

कई शहरों में बीजेपी को मिल सकती है जीत-

बीजेपी कई शहरों में जीत हासिल कर सकती है। एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस और सपा का हाल बहुत ही बुरा बताया जा रहा है। बीजेपी 12 नगर निगमों में मेयर सीट पर 40 फीसदी से ज्यादा वोट शेयर हासिल करने की उम्मीद जता रही है। वहीं, सपा को  27 फीसदी और बसपा को 10 फीसदी वोट शेयर मिलेंगे।

गुजरात चुनावों पर भी हो सकता है असर-

चुनाव के नतीजे आने के बीच एक बड़ा सवाल ये भी है कि क्या यूपी के निकाय चुनाव परिणामों का असर गुजरात के चुनावों पर पड़ेगा। राजनीति के जानकारों का मानना है कि एक चुनाव के परिणाम, दूसरे चुनाव को प्रभावित करते ही हैं।

(साभार – हिंदुस्तान)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More